राजस्व मंत्री ने अल्प वर्षा की स्थिति वाले क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

  जांजगीर-चांपा 04 अगस्त 2022/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के कुछ तहसीलों में कम वर्षा अथवा खण्ड वर्षा की स्थिति बनने पर सूचना प्रदान करने एवं राहत मैनुअल के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इस पत्र में उल्लेखित है कि प्रदेश के कई जिलों में मानसून 2022 में कम वर्षा अथवा खण्ड वर्षा के कारण कई तहसीलों में सूखा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बन रही है। जिन क्षेत्रों में आंकलन के आधार पर कम वर्षा एवं खण्ड वर्षा से फसल प्रभावित हो रही है। पत्र में कहा गया है कि उसकी सूचना तत्काल प्रदान करें और राहत मैनुअल के अनुसार यथोचित कार्यवाही कर प्रस्ताव शासन को भेजना सुनिश्चित करें।
     गौरतलब है कि राजस्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में औसत से कम वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल लेने वाले किसानों के सामने कठिन स्थिति निर्मित हुई है। जुलाई महीना बीत जाने के बाद भी उक्त क्षेत्रों में धान की बुआई एवं रोपाई नही हो पाई है, और जहां हुई है, वहां पर दरारे पड़ रही है। उन्होंने ऐसी स्थिति से प्रभावित तहसीलों में तत्काल राहत पहंुचाने के निर्देश दिए हैं।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगी समूह की दीदियां, बना रही हैं राखियां

Thu Aug 4 , 2022
कमल के फूल के डंठल के अलावा केला, भाजियों के रेशे के साथ धान, चावल, रूद्राक्ष, रंगीन मोती, स्टोन, ऊन से बना रही हैं राखियां जांजगीर-चांपा 04 अगस्त 2022/ भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार है रक्षाबंधन जो 11 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर […]

You May Like

advertisement