Uncategorized
पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा शहर क्षेत्र के चौकी प्रभारियों के साथ की गई समीक्षा गोष्ठी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा जनपद बरेली के शहर क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ अपने कार्यालय पर एक समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने, आधुनिक तकनीक का उपयोग करने तथा पुलिस कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करना था।
पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए तत्परता से कार्य करने और जनता का विश्वास जीतने के लिए संवेदनशीलता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया ।