रिशान्त ने जे ई मेंस में 99.3 प्रतिशत अंकों के साथ आल इंडिया जनरल केटेगरी में हासिल की सफलता

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

रिशान्त ने जे ई मेंस में 99.3 प्रतिशत अंकों के साथ आल इंडिया जनरल केटेगरी में हासिल की सफलता।

आजमगढ़/निज़ामाबाद। क्षेत्र के परसहा गांव निवासी तेजबहादुर पांडेय के पुत्र रिशान्त ने जे ई मेंस 2022 फाइनल में 99.3 प्रतिशत अंकों के साथ आल इंडिया जनरल केटेगरी में 6421वीं रैंक तो ईडब्लूएस के आधार पर 792 वीं रैंक पर सफलता पाई है। इस कामयाबी पर परिवार, गांव क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। ज्ञातव्य हो कि तेजबहादुर पांडेय वरिष्ठ वामपंथी शिक्षक नेता कॉमरेड हरिमंदिर पांडेय के छोटे भाई हैं जो बनारस में शिक्षा विभाग में लेखा परीक्षक पद पर रहे हैं।वर्ष 2020 में इनके बड़े पुत्र निशांत ने जेई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण करके रुड़की में अध्ययन रत है।रिशान्त इंटर की शिक्षा सनबीम बनारस और इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा की तैयारी जे आर एस कोचिंग से की है। परसहा गांव और क्षेत्र में हरिमंदिर और तेजबहादुर पांडेय की ईमानदारी के कायल लोग कहते हैं इस सामान्य परिवार की ईमानदारी, सादगी से इस परिवार के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में नया प्रतिमान स्थापित करने की तरफ अग्रसर हैं। इस खुशी में साहित्य से दोस्ती पुस्तक केंद्र परसहा में कॉमरेड हरिमंदिर पांडेय के शुभचिंतको ने भतीजे की कामयाबी पर बधाइयाँ दी। बधाई देने वालों में दीपचंद पांडेय, हरिगेन राम, शफीक अहमद, अशोक कुमार यादव, हरिकेश गौंड आदि के साथ परिवार के सदस्य अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय, मंजू, सविता, प्रशांत, धीरेंद्र आदि खुशी से गदगद है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक दायित्व का सरयू बेसिन में 5 हजार पौधरोपण और वितरण अभियान

Thu Aug 11 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक लोक दायित्व का सरयू बेसिन में 5 हजार पौधरोपण और वितरण अभियान। आज़मगढ़। लोक दायित्व ने मूल सरयू बचाओ अभियान के तहत सरयू नदी के किनारे तथा गांवों में सघन पौधरोपण एवं वितरण अभियान बुधवार को प्रारम्भ किया। अभियान के पहले दिन 500 पौधों का रोपण किया […]

You May Like

advertisement