बिहार एन.सी.सी. निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड, परिवहन विभाग तथा एन०सी०सी उड़ान के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया

एन.सी.सी. निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड, परिवहन विभाग तथा एन०सी०सी उड़ान के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

पूर्णिया

कार्यक्रम के तहत 35 बिहार बटालियन एन सी सी ने 4 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमे कटिहार, अररिया, किशनगंज और पूर्णियां जिला शामिल है। पूर्णियां जिला में 35 बिहार बटालियन एन.सी.सी. पूर्णियां ने पंचमुखी हनुमान मंदिर लाइन बाजार के समीप जागरूकता अभियान चलाया गया । 35 बिहार बटालियन एन.सी.सी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल के. एस. ऐ.खादर लोगों को जागरूक करते हुए, बताया की सरकार सड़क सुरक्षा और कोविड को लेकर पूरी तरह से जागरूक है, और आम जनता को भी जागरूक करने के लिए बचनबद्ध है। इसके तहत सरकार कई तरह की जागरूकता अभियान चला रही है। फिर भी लोगों में जागरूकता की कमी है, इसलिए एन सी सी कैडेटों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,ताकि आम जनता जागरूक हो सके, और अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर सकें।, मौके पर उपस्थित नायब सूबेदार निषाद मोहम्मद,और हवलदार राकेश कुमार कैडेटों द्वारा सड़क पर चल रही गाड़ियों को रोक-रोक कर लोगो को जागरूक करते हुए हेलमेट,और सीट बेल्ट लगाने की आग्रह किया,एवम साथ ही यह भी बताया की जीवन आपकी है और इसे सुरक्षित रखना भी आपका ही कर्तव्य है। इसलिए सुरक्षित रहे हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ मास्क भी पहने । एन सी सी कैडेटो ने साइकिल पर लाइट रिफलेक्टर स्टीकर लगा कर लोगो को जागरूक किया, ताकि रात्रि में दूर से आ रही गाड़ियों की रौशनी से पता चल सके की आगे साइकिल जा रही है, और गाड़ी वाले सावधान होकर गाड़ी चलाए।
इस अवसर पर 35 बिहार के प्रशासनिक पदाधिकारी ले. कर्नल मनीष वर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:डीएम एसपी ने मतदान स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Thu Jan 20 , 2022
डीएम एसपी ने मतदान स्थल का निरीक्षण कर दिए निर्देश✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। निर्वाचन में कोविड नियमों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से शांतिभंग करने वालों के इरादों पर तीक्ष्ण नज़र रखी जाए तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement