अंतर्रष्ट्रिया युवा दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब फिरोजपुर केंट ने 275 युवा विद्यार्थियों का निशुल्क बीमा करवाया

फिरोजपुर 12 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट ने जिला गवर्नर गुलबहार सिंह राटौल की प्रेरणा से अध्यक्ष सुखदेव शर्मा के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल सतियावाला के 275 छात्रों का एक लाख रुपए प्रति छात्र का बीमा करवा मुख्य अध्यापिका प्रवीण कुमारी को सौंपा गया । जानकारी देते हुए रोटेरियन अशोक बहल एवं सचिव दीपक नरूला ने बताया कि यह दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये का है, जो स्कूल को क्लब द्वारा निःशुल्क करवा कर दिया जा रहा है। इस अवसर पर दसवी परीक्षा में पंजाब भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नैन्सी को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने कहा कि इस बीमा के अलावा फिरोजपुर जिले के 10 स्कूलों में इंटरकल्ट क्लब ( छात्रों को समाज सेवा से जोड़ने के लिए ) की स्थापना की गई है। पिछले एक महीने में क्लब ने डाक्टर दिवस, सी ए दिवस , गो ग्रीन अभियान के अंतर्गत हरियावल कवि दरबार, नेत्रहीन दोस्तों के साथ ग़ज़ल नाईट एवं डिनर, कारगिल विजय दिवस, हर घर तिरंगा अभियान, तुलसी वितरण जैसी कई सामाजिक सेवा परियोजनाओं का आयोजन किया है। रोटरी क्लब फिरोजपुर केंट लोगों को विरासत से जोड़ने के लिए जल्द ही विभिन्न चिकित्सा शिविर, पेनिमल प्रोजेक्ट, नाटक का आयोजन करने जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व जिला गवर्नर विजय अरोड़ा, महिला अध्यक्ष सुनीता अरोड़ा। पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा सचिव दीपक नरूला , डॉ. कोहली, अनिल चोपड़ा, रोटेरियन दशमेश सेठी, रंजु पुंज, अनुराधा, रोटेरियन बी.एस संधू, रोटेरियन हरविंदर घई, रोटेरियन गुलशन सचदेवा, रोटेरियन कपिल टंडन, रोटेरियन अश्विनी ग्रोवर, विपुल नारंग, शिवम बजाज, दमन सिंह, बोहड सिंह , संजीव अरोड़ा मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: इंश्योरेंस के नाम पर फर्जीवाड़ा,एक्शन में विभाग,

Fri Aug 12 , 2022
धामी सरकार में हुआ बड़ा खुलासा “इंश्योरेंस के नाम पर हो रहा है फर्जीबाड़ा “एक्शन मे विभाग” लालकुआंरिपोर्टर जफर अंसारीलालकुआं। गौला नदी खनन में लगे वाहनों के इंश्योरेंस में बड़े घोटाले के खुलासे के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को मामले में विस्तृत जांच के निर्देश […]

You May Like

advertisement