Uncategorized
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरटीसी का किया गया निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रामपुर गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक,द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर में आरटीसी का निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षुओं की सुनी गयी ।समस्या सुझाव दिया।इस दौरान ।क्षेत्राधिकारी शाहबाद के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान क्लासरूम में जाकर महिला प्रशिक्षुओं की समस्या सुझाव को सुना गया।एवं चल रहे निर्माण कार्य, बैरकों, मैस आदि ।को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गये।