हमारे पड़ोसी जनपद उन्नाव के पुरवा विधानसभा के बखतखेड़ा गांव निवासी 3 सगे भाइयों का सड़क दुर्घटना में निधन दुखद निधन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हमारे पड़ोसी जनपद उन्नाव के पुरवा विधानसभा के बखतखेड़ा गांव निवासी 3 सगे भाइयों का सड़क दुर्घटना में निधन दुखद निधन हो गया था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज मा.पूर्व विधायक पुरवा आदरणीय श्री उदयराज यादव जी के साथ उनके आवास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया एवं अपने निजी कोष से 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी की तथा मौके पर से ही उच्चाधिकारियों से बातचीत कर परिवार की यथासंभव अधिक से अधिक आर्थिक सहायता भी करवाने हेतु निर्देशित किया।
तीन नौजवान लड़कों के एक साथ जाने से उनकी मां गहरे सदमे में है पिताजी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है,परिवार एकदम टूट चुका है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु मृत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस पहाड़ जैसे दुख को सहने का संबल प्रदान करे।
समाजवादी पार्टी दुखी मां तथा परिजनों के साथ खड़ी है।
#रायबरेली-2027 #rahullodhimla #AkhileshYadav




