सगड़ी आज़मगढ़: डाला छठ पर सगड़ी के नदी घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर,मोटरबोट से करेंगे निगरानी,सगड़ी में 86 स्थानों मानेगी छठ

डाला छठ पर सगड़ी के नदी घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर,मोटरबोट से करेंगे निगरानी,सगड़ी में 86 स्थानों मानेगी छठ।

बाजारों में बढ़ी रौनक।
सगड़ी आजमगढ़ ।सगड़ी तहसील में प्रवाहित सरयू और तमसा नदी के किनारे पूजा के स्थानों पर गोताखोर मोटर बोट से निगरानी करेंगे। इस दौरान पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने सगड़ी तहसील के अंतर्गत डाला छठ पर बने
कोईरिया का पोखरा जीयनपुर, व बेरमा, पूनापुर,चुनुगपार, लाटघाट रौनापार मे घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बताया कि कुल 86 स्थानों पर तहसील में छठ पूजा मनाई जा रही है।जहां पोखरा और नदियों आदि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश आदि इंतजाम कराए जा रहे है।जीयनपुर के कोइरिया पोखरा,बेरमा से प्रवाहित टौंस और सरयू नदी के किनारे सहित कई स्थानों पर पीएसी के जवान मोटर बोट के साथ लगाए गए हैं। साथ ही साथ प्रत्येक घाटों पर गोताखोर भी लगाए गए हैं। उपजिलाधिकारी सगड़ी ने निर्देश दिया कि घाटों पर बैरीकेटिंग कराई जाए। ताकि व्रती महिलाएं और कोई अन्य गहरे पानी में ना जाए।जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को दिशा निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर पूर्व में घटनाएं घटित हो चुकी हैं, उस पर विशेष निगरानी रखी जाय। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जीयनपुर अमित कुमार यादव बाबू एकलाख आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पास्को एक्ट का 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Sat Oct 29 , 2022
थाना महराजगंजपास्को एक्ट का 01 अभियुक्त गिरफ्तार1. पूर्व की घटना–वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी थी कि उसकी 05 वर्ष की लड़की के साथ अभियुक्त स्वामीनाथ पुत्र स्व0 सुखारी द्वारा झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया गया जिस थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 401/2022 धारा 376AB भादवि व […]

You May Like

advertisement