Uncategorized

खेलों में भाग लेने से आत्म सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है – संतोष पांडे

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत

खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है
खेलों में भाग लेने से आत्म सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ता है

राजकीय इंटर कालेज रायबरेली के खेल मैदान में चक अहमदपुर टीम ए व चक अहमदपुर टीम बी का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संतोष पांडे राकेश गुप्ता व आशीष पाठक मौजूद रहे।प्रतियोगिता में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच चक अहमदपुर टीम ए व चक अहमदपुर टीम बी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेजाबी करते हुए चक अहमदपुर टीम ए ने मात्र 8 ओवरों में 152 रन बनाए जिसमें अगम पाठक ने ताबड़तोड़ 13 छक्कों 5 चौके लगाकर नाबाद 112 रन की पारी खेली जिसके जवाब में उतरी चक अहमदपुर टीम बी ने शुरुवात में अनय त्रिवेदी की ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी से मैच का रुख बदला पर अनय त्रिवेदी के आउट होते ही पूरी टीम 97 रनों पर ढेर हो गई जिससे चक अहमदपुर टीम ए ने 56 रनों से मैच जीत लिया प्रतियोगिता में अगम पाठक को मैंन ऑफ द मैच 112 रन बनाने व 2 विकेट लेने के लिए दिया गया वही सबसे लंबा छक्का लगाने साथ ही 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए अनय त्रिवेदी को भी पुरस्कार दिया गया दोनों टीमों के कप्तान रवि कसौधन व अंकित सिंह को ट्रॉफी दी गई आयोजक आशीष पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार दिए जिसमें मुख्य अतिथि संतोष पांडे राकेश गुप्ता आशीष पाठक ने सभी को सम्मानित किया और आगे भी ऐसे आयोजन कराने के लिए कहा अतिथि संतोष पांडे ने कहा कि बच्चों में खेल और मानसिक विकास का प्रभाव गहरा और बहुआयामी है। शारीरिक फिटनेस और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने से लेकर आत्म-सम्मान का निर्माण करने और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने तक खेल अमूल्य लाभ प्रदान करते हैं जो खेल के मैदान से कहीं आगे तक फैले हुए हैं। बच्चों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करके, माता-पिता और शिक्षक उन्हें जीवन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम, पूर्ण विकसित, लचीले व्यक्ति के रूप में विकसित करने में मदद कर सकते हैं।अतिथि राकेश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में जहां बच्चे मोबाइल में व्यस्त होकर व इधर-उधर घूम कर अपना समय बर्बाद करते हैं उसमें अगर उतना ही समय खेल में दिया जाए तो बच्चों के शारीरिक और मानसिक का विकास होता है खेल प्रतियोगिता से बच्चों को दूर दराज जाकर भी विभिन्न परिवेश में अपनी क्षमता को निखारने का अवसर मिलता है और बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है ऐसे में आयोजक आशीष पाठक द्वारा समय-समय पर बच्चों के लिए जो इस तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाती है वह सराहनीय है इस तरह की सोच रखने वाले छोटे भाई आशीष पाठक ने समय समय पर बच्चों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं वह धन्यवाद के पात्र है आयोजक आशीष पाठक ने कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस से परे जाकर स्वस्थ आदते विकसित करते हैं खेलकूद में भाग लेने से बच्चे नियमित व्यायाम संतुलित पोषण और पर्याप्त आराम के महत्व को सिखते हैं वह लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए काम करने के साथ ही अनुशासन और समय प्रबंधन जैसे मूल्यवान जीवन कौशल भी विकसित करते हैं खेलों में भाग लेने से आत्म सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ता है बच्चों को सकारात्मक शारीरिक छवि और भावनात्मक लचीलापन मिलता है जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है खेल गतिविधियां तनाव और चिंता के लिए एक आउटलेट प्रदान करती हैं खेलों की मदद से बच्चों को तनाव को बेहतर ढंग से संभालने में मदद मिलती है और जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है खेल बच्चों को टीमवर्क संघर्ष समाधान और सहयोग जैसे आवश्यक कौशल सीखाते हैं व अपने साथियों पर भरोसा करना समान लक्ष्यों की ओर काम करना और जीत और हार दोनों को शालीनता से संभालना सीखते हैं ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजू भाई अखिलेश द्विवेदी विभु पांडे विनय द्विवेदी इमरान शब्बीर सहित सैकड़ो खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button