सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा रेड क्रॉस भवन में महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ

सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा रेड क्रॉस भवन में महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण कोर्स प्रारंभ।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

दोनों कोर्सों में अभी कुछ खाली सीटों पर दाखिला जारी।

कुरुक्षेत्र 8 जनवरी : माननीय डॉ. एस पी सिंह ओबराय (दुबई ), मैनेजिंग ट्रस्टी के कुशल नेतृत्व एवं सुयोग्य मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय प्रधान सरदार जस्सा सिंह, प्रशिक्षण निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर गिल के निर्देशन में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), पटियाला की जिला कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जिला रेड क्रॉस भवन, कुरुक्षेत्र में संचालित नि:शुल्क कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण कोर्स के नए बैच में प्रशिक्षण कार्य आरंभ हो चुका है । ट्रस्ट के जिला प्रधान समाज सेवी गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि कंप्यूटर तथा सिलाई प्रशिक्षण कोर्स के नए बैच की एक जनवरी से दोनों कोर्सों की कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं । सिलाई कोर्स में 30 तथा कंप्यूटर कोर्स में 40 महिलाएं दाखिला ले चुकी हैं। दोनों कोर्स छ: – छ: महीने की अवधि के हैंं तथा पूर्णतया निशुल्क हैंं। प्रशिक्षण सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जिला रेड क्रॉस समिति, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वधान में दिया जाता है। महासचिव सूबेदार रविंद्र कौशिक ने बताया कि दोनों कोर्सों मेंं अभी कुछ सीटें बाकी हैं । कोई भी महिला जो हिंदी पढ़ना लिखना जानती है, सिलाई कोर्स में दाखिला ले सकती है तथा कोई भी 10 वीं पास महिला कंप्यूटर कोर्स में प्रवेश ले सकती है । सुबह सिलाई तथा दोपहर बाद कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है । जिला प्रशिक्षण सलाहकार अन्नपूर्णा शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट आई एस ओ सर्टिफाइड है । सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर ट्रस्ट व जिला रेडक्रास समिति द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियों के लिए मान्य है । उप प्रधान कैप्टन गुरमेल सिंह ने बताया कि इच्छुक महिलाएं अपनी चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा आधार कार्ड व शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की दो-दो फोटो प्रतियां लाकर ट्रस्ट के रेडक्रास भवन, कुरुक्षेत्र स्थित प्रशिक्षण केंद्र में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सांय 4:00 बजे तक आकर प्रवेश पत्र भरकर कोर्स में प्रवेश ले सकती हैं । प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही दिया जाएगा ।
सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र पर कंप्यूटर सीखती महिलाएं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवक द्वारा टैम्पों दरबाजे पर खड़ा करने से मना करने पर किया महिला को गंभीर घायल

Tue Jan 9 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर के रहने वाले एक युवक और उसके परिवार को पड़ोसी टेंपू चालक द्वारा टैंपो अपने घर के सामने खड़ा करने के लिए मना करना महंगा पड़ गया. टैंपो चालक ने अपने तीन लड़कों के साथ मिलकर पड़ोसी व उसकी […]

You May Like

advertisement