भारत माता के जयकारों से गूंजा गांव लुखी,तिरंगा यात्रा को एसडीएम आदिति व जजपा नेता डा. खैहरा ने किया रवाना

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हर घर तिरंगा मुहिम के तहत घर घर लगाए जा रहे तिरंगे : आदिति।
देश की आन बान व शान है तिरंगा : डा. खैहरा

कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त : बुधवार को जैसे ही गांव लुखी में तिरंगा यात्रा निकाली गई तो पूरा गांव भारत माता की जय व वंदे मातरम जैसे राष्ट्रभक्ति के नारों से गुंजायमान हो गया। तिरंगा यात्रा गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा के नेतृत्व में निकाली गई जिसे थानेसर की एसडीएम श्रीमति आदिति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव में देशभक्ति की भावना को देख एसडीएम आदिति ने डा. खैहरा की मुहिम व ग्रामीणों के जज्बे की खूब सराहना की। एसडीएम आदिति ने ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा हर घर तिरंगा मुहिम गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। इस मुहिम को लेकर हर व्यक्ति में जुनून है। हर कोई अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं। आज गांव लुखी में तिरंगा यात्रा का जो आयोजन किया गया है, यह सराहनीय कदम है। इस प्रकार की रैलियों के माध्यम से लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। उन्होने बच्चों को कहा कि अपने देश के प्रति मर मिटने का जज्बा हमारे अंदर होना चाहिए।जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान व शान है। तिरंगे का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य बनता है। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा मुहिम सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस मुहिम को हम सबने आगे लेकर जाना है। 15 अगस्त तक हर घर के उपर तिरंगा लगा होना चाहिए। डा. खैहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं वह स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों की बदौलत है। देश की आजादी के लिए अनेकों वीरों ने अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस उन सभी वीरों की याद को ताजा करता है जिनकी बदौलत आज हम आजाद हैं। हम सबका कर्तव्य बनता है कि अपने दिलों में देश के प्रति अटूट प्रेम संजोकर रखें। इस मौके पर छात्रों ने एसडीएम आदिति व छात्राओं ने जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा को राखी बांधी। इस अवसर पर थाना झांसा प्रभारी राजपाल, गजेंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, नीरज भारद्वाज, बलदेव राणा, अनिल तंवर, सुशील राणा, राजकरण, हीरा सिंह, जयनारायण शर्मा, फकीरचंद, करनैल सिंह, गुरनाम सिंह, श्याम राणा, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार, अंग्रेज सिंह, बिट्टू सिंह के अलावा सरकारी स्कूल व डीएवी स्कूल के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।
लुखी में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते डॉ जसविन्द्र खैहरा व् एसडीएम अदिति।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव एवं रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित

Wed Aug 10 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी […]

You May Like

advertisement