नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में गुरुकुल के दो खिलाडियों का चयन

निखिल और गिरिशांत ने सब जूनियर प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 26 अगस्त : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के खिलाडियों ने 50वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप गुरुकुल के निखिल और गिरिशांत का चयन नेशनल चैम्पियनशिप हेतु हुआ है। गुरुकुल के छात्रों में इस उपलब्धि को लेकर बड़ा उत्साह है। अब ये खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा बनकर देशभर में गुरुकुल का गौरव बढ़ाएंगे। निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बास्केटबॉल टीम के कोच राजकुमार व अरूण कुमार सहित पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी नेशनल टीम में चयन होने पर निखिल व गिरिशांत को दूरभाष पर बधाई दीं।
ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा 50वीं सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 22 से 24 अगस्त 2025 तक हुआ जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में टीमों ने भाग लिया। कुरुक्षेत्र की टीम ने सोनीपत को टीम को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया, इस टीम का हिस्सा रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के खिलाडी निखिल और गिरिशांत का चयन नेशनल टीम में हुआ है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगामी चैम्पियनशिप हेतु पुनः शुभकामनाएं दीं।