अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी ने किया पौधारोपण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर आज बरेली कर्मचारी नगर की त्रिवेणी कॉलोनी में त्रिवेणी शिव मंदिर में पौधारोपण किया। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी जे एस नेगी जी ने कहा कि पौधारोपण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। पर्यावरण की दृष्टि से पौधों का लगाना और उनका पालन पोषण करना हम सब की जिम्मेदारी है। इसके बाद गायत्री परिजनों से जुड़े लोगों ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी पौधारोपण किया। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन मीनाक्षी त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त कर पौधों से मिलने वाले लाभ एवं पौधों की देखभाल करने की जानकारी दी। गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश गंगवार जी, राम प्रकाश जी ने पौधारोपण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर बरेली शहर की वरिष्ठ समाजसेवी रिचा दीक्षित ने भी पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। अंत में प्रेटी पेटल्स किड्स जोन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने पौधारोपण कर सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि सभी लोग एक अथवा दो पौधे अबश्य लगाएं और उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी लें। ऐसा ना हो कि पौधा लगा करके भूल जाएं। सभी कार्यकर्ता बरसात के दिनों में जो एक वृहद वृक्षारोपण मास माना जाता है, पौधारोपण अबश्य करें। अगर किसी कार्यकर्ता को किसी तरह के पौधे की जरूरत हो तो व्यक्तिगत तौर पर जिला समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।