वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली द्वारा कांवड़ यात्रा/श्रावण मास के दृष्टिगत कैम्प कार्यालय पर जनपदीय उच्चाधिकारीगण, सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ की गयी ब्रीफिंग/मीटिंग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कांवड़ यात्रा/श्रावण मास पर्व पर कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा कैम्प कार्यालय पर गत दिवस जनपदीय उच्चाधिकारीगण, सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ की मीटिंग/ब्रीफिंग की गयी, मीटिंग के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ कांवड़ यात्रा/श्रावण मास के दृष्टिगत निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा/निर्देश दिये गये हैः-
➤सर्व प्रथम पूर्व वर्षों के विवादों/समस्याओं पर चर्चा की गई और इसके दृष्टिगत SSP महोदय द्वारा
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
➤सभी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कांवड़ जत्थे के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा, कोई जत्था
अनअटेंडेड नहीं होगा।
➤ कांवड़ियों द्वारा यदि कहीं पर रेलवे लाइन/ट्रैक असुरक्षित तरीके से क्रास करने की सम्भावना हो तो उसे भी चिंहित कर लिया जाये और ऐसे स्थानों पर पुलिस बल का व्यवस्थापन कर लिया जाये।
➤इस अवसर पर जनपद में पुलिस स्तर पर सुगमता और सजगता के दृष्टिगत समूचे जनपद को तीन सुपर जोन, (Add. SP- सुपर जोनल ऑफिसर), 09 जोन (CO- जोनल ऑफिसर), 28 सेक्टर्स (SHO-सेक्टर ऑफिसर), 166 सब सेक्टर (चौकी प्रभारी/उ0नि0) में विभक्त किया गया है।
➤श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को नाथ परिक्रमा के कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में रूट पर व्यवस्थित/सुगम यातायात के लिए एक निरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ड्यूटी बॉक्स फार्मेशन में रहेगी।
➤कांवड़ यात्रा के प्रमुख रूट पर पुलिस चैक पोस्ट स्थापित किये जा रहे हैं।
➤कावड़ यात्रा के मार्ग में जहां कहीं भी डिवाइडर में कट बने हुए है इनको बंद कराया जाए। साथ ही वहां पर पुलिस बल का व्यवस्थापन भी किया जाए।
➤कांवड़ रूट पर ग्रामीण क्षेत्र में जहां सड़कों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं है, वहां पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकाश की व्यवस्था भी करायी जा रही है।
➤ कांवड़ यात्रा के मार्ग में जहां पर अभी भी कैमरों की आवश्यकता है, उन सभी प्रमुख स्थानों/रूट एवं अन्तर जनपदीय बार्डर पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जा रहे हैं।
➤अन्तरजनपदीय बार्डर एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की जा रहीं हैं। यह अस्थाई पुलिस चौकियां वायरलेस सेट, बैरियर, फर्स्ट ऐड बॉक्स एवं अन्य आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित रहेंगी।
➤ कांवड़ रूट पर पुलिस सहायता प्राप्त किये जाने हेतु पुलिस इन्फोलाइन का दूरभाष नम्बर (0581-2990445, 2990446, 2990447, 2990448, 2990449, 2990450) भी सहज दर्शित उपयुक्त स्थानों पर अंकित कराया जा रहा है।
➤ कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मिश्रित आबादी गांव के प्रधान/सम्मानित/प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित कर ऐसे सभी गांव में 10-10 लोगों की वांलिटियर टीम बनाई गयी हैं।
➤ कांवड़ रूट पर डाॅयल-112 की पीआरवी गाड़ियों को भी अतिरिक्त रूप से सजगता/सर्तकता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। इन सभी वाहनों को भी फर्स्ट एड बॉक्स साथ रखनें के निर्देश दिए गए हैं।
➤ जनपद के सभी सब सेक्टर्स में पुलिस बाइक मोबाइल ड्यूटी 24 घंटे रहेगी।
➤ उच्च क्षमता एवं आधुनिक सुविधाओं के कैमरों से सज्जित पीआरवी की गाड़ियों को भी संवेदनशील स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है।
➤ कांवड़ यात्रा के रूट पर मीट की दुकानें/होटल/ढाबों को बंद कराया गया है।
➤ सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान बिजली के खम्भों एवं ट्रांसफार्मर के एरिया को पॉलीथीन से कवर कराने के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
➤ सभी थानों के वाहनों में भी First Aid Kit (प्राथमिक चिकित्सा किट) रखवाये जाएगे।
➤ जनपद में स्थापित कांवड़ सेल द्वारा यात्रा पर प्रतिदिन प्रस्थान करने वाले एवं जलाभिषेक हेतु जनपद में आगमन करने वाले कांवड़ जत्थों/श्रृद्धालुओं का विवरण भी अद्यावधिक रखा जायेगा।
मीटिंग में मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर, सुश्री अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, मोहम्मद अकमल खान, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, मनीष कुमार सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, विजय कुमार राना, पुलिस उपाधीक्षक (अभिसूचना इकाई) बरेली, प्रभारी यूपी -112 , प्रभारी कावड़ सैल, यातायात निरीक्षक, प्रभारी रेडियो शाखा जनपद बरेली आदि अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहें।