वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा 02 पुलिस कर्मियों के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया गया निलम्बित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा 02 पुलिस कर्मियों के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया गया निलम्बित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक आदित्य सिंह पीएनओ-132280279 व आरक्षी 286 सचिन धामा पीएनओ 182124668 नियुक्ति थाना हाफिजगंज जनपद बरेली* को गोपनीय हेल्पलाईन नम्बर पर प्राप्त सूचना/शिकायत “पुलिस को अपराधियों के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचना देने वाले व्यक्ति/मुखबिर का नाम जेल में निरूद्ध गौकशी के अपराधों में संलिप्त अभियुक्त को बताने, जिस कारण मुखबिर की पहचान उजागर होने से उसे अभियुक्तगण से जान-माल का खतरा होने ” के क्रम में व उक्त कृत्य से पुलिस विभाग की गोपनीयता भंग करने आदि आरोप संज्ञान में आने के फलस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा उक्त दोनों पुलिसकर्मियों 1. उ0नि0 आदित्य सिंह व 2. आरक्षी 286 सचिन धामा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा विभागीय जाँच आसन्न की गयी है।