वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिर्जव पुलिस लाइन्स का किया विस्तृत निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, बरेली का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस बल की सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने आरटीसी के लिए बनाए जा रहे नए क्वार्टर गार्ड का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त बैरिकों का निरीक्षण कर रिक्रूट महिला आरक्षियों के रहन-सहन की स्थिति का जायजा लिया गया। आरओ प्लांट के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा मैस (भोजनालय) का भी अवलोकन किया गया। सभी मैस के फॉलोअर्स को साफ-सफाई, स्वच्छता एवं खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त एसपी ट्रैफिक के नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति एवं सुविधाओं की समीक्षा की गई।




