15 सदस्य टीम ने जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर के ART सेंटर पर विजिट

अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
विश्व स्वास्थ्य संगठन के हेड ऑफिस जिनेवा स्विट्जरलैंड से एवं उनके साथ विश्व साथ स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अजमेर के साथ एक अति विशिष्ट 15 सदस्य टीम ने जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर के ART सेंटर पर विजिट की।
प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया ने बताया कि इस विजिट का मुख्य उद्देश्य एचआईवी रोग से ग्रसित महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच उसके लक्षण एवं उनके स्वास्थ्य की रक्षा तथा समय पर इलाज हो रहा है अथवा नहीं हो रहा है ? ART सेंटर अजमेर किस प्रकार कार्य कर रहा है? कितनी महिलाओं की अब तक स्क्रीन हो चुकी और कितनी महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर पॉजिटिव आए हैं ? उनके इलाज का क्या हुआ? इन सभी बिंदुओं के तहत टीम ने राजस्थान के अजमेर ART सेंटर पर विजिट करी। सभी बिंदुओं को उन्होंने बारीकी से जांचा और ART सेंटर के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।
जे एल एन अधीक्षक डॉ अरविंद खरे ने बताया कि जो भी एचआईवी पॉजिटिव महिला ART सेंटर पर इलाज हेतु आती हैं उनकी सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग जांच की जाती है एवं लक्षण पॉजिटिव आने पर उन्हें जनाना अस्पताल भिजवाया जाता है जहां पर उनकी कैंसर की जांच की जाती है पॉजिटिव आने पर उनका निशुल्क इलाज किया जाता है।
ए आर टी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार गोठवाल ने बताया कि उक्त विजिट में WHO Geneva से मैडम Alarcos, WHO India से डॉ नलिका, डॉ विष्णु, डॉ प्रदीप, डॉ अभिषेक, CMHO ऑफिस अजमेर से मैडम ज्योतसना रंगा, राम स्वरूप कीराडिया, आदि शामिल थे। इस अवसर पर ए आर टी सेंटर के डॉ लच्छमन हरचंदानी, यतीश अग्रवाल, सलीम खां, पुष्पा, सीमा, रजिया, डेविड, संजू, मोहन इत्यादि मौजूद रहे।




