छपरा सुल्तानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में मिली गंभीर अनियमितताएँ

सीएमओ ने दिए तत्काल सुधार व कार्यवाही के निर्देश
मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपरा सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था अत्यंत अव्यवस्थित पाई गई।
स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब मिली तथा जगह-जगह गंदगी देखी गई। निरीक्षण के दौरान जाँचें भी अपेक्षाकृत कम पाई गईं तथा कई रजिस्टरों का रख-रखाव ठीक प्रकार से नहीं किया गया था।
फार्मासिस्ट रामभवन द्वारा दवा वितरण तो किया जा रहा था, परंतु दवाओं की दैनिक खपत रजिस्टर जून माह के बाद से अद्यतन नहीं थी इसे मुख्य चिकित्साधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। फार्मासिस्ट ने भविष्य में ऐसी त्रुटि न दोहराने का आश्वासन देते हुए नियमित रूप से अभिलेखों का रखरखाव ठीक रखा जायेगा, जिस पर सीएमओ ने आगामी गलती पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया ।
निरीक्षण में एसएलए कुबेर यादव के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने एवं वार्ड ब्वाय अखिलेश तिवारी द्वारा साफ-सफाई की स्थिति खराब पाए जाने , एलटी प्रितम चौहान द्वारा जांचें कम करने, तथा स्टाफ नर्स द्वारा रजिस्टर रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ ने निर्देशित किया है कि यदि प्राप्त स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित कर्मियों का भी वेतन रोका जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी अपने कार्य व्यवहार एवं उत्तरदायित्व में सुधार लाएँ, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।




