सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने अनेकों गांवों में श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए जूस के लंगर

सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया ने अनेकों गांवों में श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए जूस के लंगर।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

समाज सेवा में सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया तत्पर।

कुरुक्षेत्र, 10 अक्तूबर : सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस एवं जयंती के उपलक्ष में कुरुक्षेत्र शहर में निकली  शोभा यात्रा के लिए शास्त्री मार्केट सहित गांव सिरसमा, गुलडेहरा, झिंझरपुर, पिडारसी, थाना व अमीन में जूस के विशाल लंगर लगाए गए। इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के कार्यकर्ताओं को शोभा यात्रा कार्यक्रम में मौजूद रहकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सेवा एवं स्वागत करते हुए अभिनंदन करने का सौभाग्य मिला। पवन कुमार मित्तल ने शोभा यात्रा में शामिल होकर कहा कि महर्षि जगतगुरु वाल्मीकि जी के विचारों से जन-जन को आगे बढ़ने और बढ़ाने का संकल्प मजबूत होता है। इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिलबाग सिंह सोथा ने बताया कि ऐसे मौकों पर चाहे किसी महापुरुष की जयंती हो या ब्लड डोनेशन कैंप हो, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया जूस का लंगर लगाने में तत्पर रहती है। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के प्रधान जुबीर सिरस्वाल दीपक गिल, यशपाल नंबरदार, रमेश कुमार, सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अमीन गांव से राजेश राज, विनोद कुमार, बाबूराम और सिरसमा गांव से प्राध्यापक जयप्रकाश गागट, प्राध्यापक कौशल्या, मनीष कुमार, कुरुक्षेत्र से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, डीएसपी जसवंत गागट, सतीश, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के कार्यकर्ता जूस लंगर शिविर लगाए हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के एमए/एमएससी/एमकॉम सहित अन्य प्रोगाम्स में दाखिले की अंतिम सूची के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस की अधिसूचना जारी

Mon Oct 10 , 2022
कुवि में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के एमए/एमएससी/एमकॉम सहित अन्य प्रोगाम्स में दाखिले की अंतिम सूची के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस की अधिसूचना जारी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अंतिम सूची में भाग लेने के लिए आवेदकों को 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच लगानी होगी ऑनलाइन […]

You May Like

Breaking News

advertisement