श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शौर्य सम्मान दिवस

शौर्य की गाथा सुनाएंगे कारगिल युद्ध के रणबांकुरे।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 25 जुलाई : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस- 2025 पर शौर्य सम्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर योद्धा सेवानिवृत्त कैप्टन गुरमेल सिंह, सूबेदार रविंद्र कौशिक और सूबेदार स्वर्ण सिंह विशेष रूप से शिरकत करेंगे। यही नहीं,कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कारगिल युद्ध और मां भारती के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के योद्धा अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा करेंगे।
कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि यह भारत की अस्मिता, साहस और संकल्प का प्रतीक है। हमारे वीर सैनिकों ने जिस अदम्य साहस और बलिदान से मातृभूमि की रक्षा की, वह हर भारतीय के हृदय में अमिट है। श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का यह दायित्व है कि हम युवा पीढ़ी को न केवल ज्ञान दें, बल्कि उन्हें राष्ट्रप्रेम, सेवा और समर्पण की भावना से भी ओतप्रोत करें। उन्होंने कहा कि कारगिल के योद्धाओं की गाथा हमें सिखाती है कि जब संकल्प मजबूत हो और लक्ष्य राष्ट्र हो, तो कोई पर्वत, कोई दुश्मन, कोई कठिनाई हमें रोक नहीं सकती।