बरेली: अक्षय तृतीया पर खूब गूंजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त में सेकड़ो युगल लेंगे फेरे

अक्षय तृतीया पर खूब गूंजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त में सेकड़ो युगल लेंगे फेरे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अक्षय तृतीया पर वैवाहिक आयोजनों की धूम रहेगी। इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। बरेली जिले के 80 फीसदी मैरिज लान और बैंक्वेट हॉल की बुकिंग भी हो चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कारोबारियों की ओर से आयोजकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। बैंक्वेट हॉल संचालकों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर 800 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
बताते चलें कि मार्च में विवाह के छह शुभ मुहूर्त रहे। फिर गुरु के अस्त होने से दो मई के बाद विवाह मुहूर्त हैं। इस बीच 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर अबूझ तिथि होने से शुभ मुहूर्त के विचार की जरूरत नहीं होती। इसे देखते हुए तमाम लोगों ने इस दिन विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया है। बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के महामंत्री अतीत गुप्ता के मुताबिक बरेली शहर में 170 मैरिज लान और बैंक्वेट हॉल हैं। इनमें से 140 बुक हो चुके हैं। पीलीभीत बाईपास स्थित कुछ बैंक्वेट हॉल में दो-दो बुकिंग भी हैं।
पार्क, मैदान और घर के पास लगेंगे टेंट अतीत के मुताबिक बैंक्वेट हॉल के अलावा लोगों ने घर के पास, पार्क और मैदान में भी वैवाहिक आयोजन के लिए टेंट हाउस के जरिये बुकिंग कराया है। आयोजकों ने पंडाल समेत फूल विक्रेता, कैटर्स, डीजे और बैंड बाजा आदि की भी बुकिंग करा रखी है। मान्यता है कि अबूझ तिथि पर विवाह होने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
पार्क, मैदान और घर के पास लगेंगे टेंट अतीत के मुताबिक बैंक्वेट हॉल के अलावा लोगों ने घर के पास, पार्क और मैदान में भी वैवाहिक आयोजन के लिए टेंट हाउस के जरिये बुकिंग कराया है। आयोजकों ने पंडाल समेत फूल विक्रेता, कैटर्स, डीजे और बैंड बाजा आदि की भी बुकिंग करा रखी है। मान्यता है कि अबूझ तिथि पर विवाह होने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
विवाह संपन्न कराने के लिए नहीं मिल रहे पंडित
एक ही दिन में कई वैवाहिक आयोजन होने से शहर के प्रमुख पंडितों से लोग लगातार संपर्क कर रहे हैं। व्यस्तता की वजह से असमर्थता जताते हुए पंडित अपने शिष्यों को भेजने का आश्वासन दे रहे हैं। तमाम आयोजक पंडितों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन से भी सुझाव ले रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Tue Apr 18 , 2023
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है जिले में कोरोना के एक्टिव के 29 पाए गए हैं वहीं होम आइसोलेशन में 26 लोग हैं कोरोना पॉजिटिव […]

You May Like

advertisement