गंगा दशहरा पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

गंगा दशहरा पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गंगा दशहरा के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को शरबत वितरित किया गया। यह आयोजन लोकप्रिय हाॅस्पिटल पर संपन्न हुआ तथा जहाँ बड़ी संख्या में राहजन को शरबत वितरण किया गया। क्लब से डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. ममता, डॉ. मेधा, कमलेश वैश्य, वैशाली, मीना कपूर, सुरभि, अंजू, ललिता, ज्योति, सुनीता, अफ़ज़ा, रीना, अनीता, कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने श्रद्धालुओं को ठंडा मीठा शरबत वितरित कर गर्मी से राहत पहुंचाई।तथा सेवा कार्य का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ समाजसेवा की भावना को बढ़ावा देना था। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि “गंगा दशहरा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. ममता और डॉ. मेधा ने किया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में आम लोगों को जल जनित बीमारियों से बचाने व उन्हें तरोताजा रखने के लिए यह पहल की गई है।
शरबत वितरण सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें करीब 1000 लोगों को शरबत पिलाया गया। राहगीरों, रिक्शा चालकों, मजदूरों और बच्चों में इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखा गया। तथा इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छ जल सेवन और गर्मी में सावधानियां बरतने के लिए भी जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप, कंचन, श्यामा, मनीष सुमन, विद्या और चंदन का सहयोग भी सराहनीय रहा।