जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिब्ली कॉलेज की छात्राएं रहीं विजेता

जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिब्ली कॉलेज की छात्राएं रहीं विजेता

(भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर जनपद स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन)

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर “सुशासन का महत्व” विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताआजमगढ़ जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ की ओर से इरम ज़हीर, सुप्रिया श्रीवास्तव, राहुल यादव, ज़ुनैरा असरार एवं फातिमा ज़हरा ने प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता में शिब्ली नेशनल कॉलेज की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में इरम ज़हीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुप्रिया श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान पर रहीं।
इस उपलक्ष्य में जिला अधिकारी सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में अपराह्न 1:30 बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम को प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनसमूह ने गंभीरता एवं श्रद्धा के साथ देखा।
इस अवसर पर शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की।
कॉलेज की ओर से डॉ. आसिम खान, असिस्टेंट प्रोफेसर, पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे और उनका सतत मार्गदर्शन किया।




