महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कन्या पूजन ही साक्षात् मां भगवती का पूजन है

महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कन्या पूजन ही साक्षात् मां भगवती का पूजन है।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
चैत्र नवरात्र अष्टमी पर कन्याओं को शिक्षित करने का हो संकल्प।
कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल : अखिल भारतीय मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में दुर्गा अष्टमी अवसर पर नवरात्र महोत्सव का विधिवत कन्या पूजन के साथ समापन हुआ। इस मौके पर यजमान परिवार के सदस्यों ने विद्वान ब्राह्मणों से पूजन करवाकर यज्ञ में आहुतियां डाली। यजमान परिवार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्याओं का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करने के उपरांत हलवा, पूरी, चने व नारियल एवं उपहार दिए। मंदिर परिसर में बारह ज्योतिर्लिंगों पर अनुष्ठान के बाद लाई गई मां भगवती की अखंड ज्योति जल रही है, जिस पर श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर मनौतियां मांगी। दुर्गा अष्टमी पर महंत जगन्नाथ पुरी ने श्रद्धालुओं से नवरात्रों पर कन्याओं को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया। महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि नवरात्रों पर कन्याओं की रक्षा और सम्मान की प्रतिज्ञा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन के उपरांत उपहार स्वरूप कन्याओं को पैसा या अन्य महंगे गिफ्ट देने के स्थान पर शिक्षण सामग्री उपहार में दें। इस अवसर स्वामी पृथ्वी पुरी, स्वामी संतोषानंद, बिल्लू पुजारी, नाजर सिंह, सुजाता, योगिता, संध्या व नम्रता इत्यादि भी मौजूद रहे।
पूजन करते हुए महंत जगन्नाथ पुरी।