बम भोले की गूंज के साथ शिव भक्तों ने विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

बम भोले की गूंज के साथ शिव भक्तों ने विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

जयराम विद्यापीठ श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को हुआ रुद्राभिषेक।

कुरुक्षेत्र, 8 अगस्त : श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने के अंतिम सोमवार को भी बड़ी संख्या में शिव भक्त एवं ट्रस्टी पहुंचे तथा बम बोले का गुणगान करते हुए अभिषेक किया। अंतिम सोमवार को विद्यापीठ से जुड़े टेक चन्द तथा चांदी राम गोयल पूंडरी वाले के परिवार के सदस्यों ने विधिवत पूजन कर रुद्राभिषेक किया। साथ ही सर्वकल्याण की भावना से विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग का भी पूजन किया। आचार्य प. रणबीर भारद्वाज ने बताया की सावन में भगवान शिव माता पार्वती के पूजन से उनकी कृपा सहज ही पाई जा सकती है। अन्तिम सोमवार का विशेष महत्व है जो शिव भक्त सावन मास में किन्ही कारणों से पूजा नही कर पाते हैं उन्हें सावन के अन्तिम सोमवार के अभिषेक और पूजन से पूरे सावन के पूजन के फल की प्राप्ति होती है। इस मौके पर ट्रस्टियों ने भी श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर में बेल पत्र, शहद, दूध, फल फूल इत्यादि अर्पित कर श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर के. के. कौशिक, श्रवण गुप्ता, कुलवंत सैनी, सुरेंद्र गुप्ता, राजेश सिंगला, यशपाल राणा, सतबीर कौशिक इत्यादि भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय मूल के निवासियों ने ऑस्ट्रेलिया पर्थ में पहली बार निकाली कांवड़ यात्रा

Tue Aug 9 , 2022
भारतीय मूल के निवासियों ने ऑस्ट्रेलिया पर्थ में पहली बार निकाली कांवड़ यात्रा। विनायक कौशिक : संवाददाता मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया। कुरुक्षेत्र के काफी परिवार बसे है ऑस्ट्रेलिया में।धर्मनगरी से है विशेष लगाव।सावन के आखरी सोमवार को रहा काफी उत्साह। ऑस्ट्रेलिया पर्थ, 8 अगस्त : ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले भारतीय […]

You May Like

advertisement