शिव महाशक्ति सेवा संस्था नाथ नगरी धाम तत्वाधान में प्रणीण जे. भारद्वाज (प्रधान/अध्यक्ष) ने पंडाल न लगने पर दी आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

पवन कालरा संवाददाता
बरेली : श्रावण मास के अंतिम सोमवार के आने के बावजूद समाजवादी पार्टी नेता मोहित भारद्वाज की शह पर भाजपा के संजय नगर सभासद वीरेंद्र पटेल उर्फ बबलू नगर के सबसे प्राचीन स्टेडियम रोड, पेट्रोलपंप, शमशान भूमि संजय नगर के सामने बाले काबड़ सेवा शिविर जो कि हिंद रक्षक, शिव महाशक्ति सेवा संस्था, नाथ नगरी बरेली धाम के तत्वधान में प्रवीण जे. भारद्वाज (प्रधान/अध्यक्ष) की अध्यक्षता में लगभाग 17 वर्षो से लगातार प्रशासन से अनुमति लेकर उक्त स्थल पर पूर्ण श्रावण मास पंडाल लगाकर आयोजन करते चले आ रहे हैंl प्रशासन की अनुमति प्राप्त होने के बदजुद नहीं लगने दिया गया ।अध्यक्ष भारद्वाज ने बताया कि यह कांवड़ सेवा शिविर हमारा नहीं लगा तो समाजवादी पार्टी नेता का अवैध पंडाल हटाया जाय। इसके विरोध में जल्द ही शिव भक्तों के साथ आमरण अनशन पर बैठूंगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगीl