सभी सोलर एजेंसी उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर दिलाएं पीएम सूर्य घर योजना का लाभ – श्री आर. ए. पाठक
वितरण कंपनी के डायरेक्टर श्री पाठक ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति पर राजनांदगांव रीजन के अधिकृत वेन्डरों और विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

राजनांदगांव, 09 जनवरी 2026 / बिजली कंपनी के डायरेक्टर श्री राम अवतार पाठक ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रगति पर राजनांदगांव रीजन के अन्तर्गत राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलें के सौलर एजेन्सियों के संचालकों एवं मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने सौलर एन्जेसियों के संचालको को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर पंजीकृत उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचकर उन्हे योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने हेतु सभी प्रक्रियाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में राजनंादगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट, पीएम सूर्य घर योजना के स्टेट नोडल आधिकारी श्री नार्गाजुन बिम्बसार, एसई राजनांदगांव वृत श्री शंकेश्वर कंवर, एसई कवर्धा वृत श्री रंजीत घोष समेत चारों जिलों के सभी कार्यपालन अभियंता एवं सौलर एजेन्सियों के संचालक उपस्थित हुए। डायरेक्टर श्री राम अवतार पाठक ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बैंकों में लोन सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद भी वेंडरों के द्वारा उपभोक्ताओं के रूफ टॉफ लगाने में लेटलतीफी करने की शिकायतें मिल रही है, ऐसे वेंडरों को चिन्हांकित कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले राजनांदगांव क्षेत्र के सोलर एजेंसियों के संचालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैंकों के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोन स्वीकृत होने के बाद भी दो-तीन महीनों से हितग्राहियों के घरों में सौर सयंत्रों को स्थापित नहीं करने वाले वेंडरों के ऊपर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी, साथ ही संचालको के पंजीयन रद्द कर जमा राशि को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इस महती योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। पीएम सूर्य घर योजना के स्टेट नोडल अधिकारी श्री नार्गाजुन बिम्बसार ने इस योजना के तहत वेन्डर का चुनाव करने वाले पंजीकृत उपभोक्ताओं की जानकारी देते हुए सोलर संचालकों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर पोर्टल में पंजीकृत ऐसे उपभोक्ता जिन्होने वेन्डर का चयन कर लिया हो, लेकिन रूफ टॉफ लगाने में रुचि नही ले रहे है। उन सभी उपभोक्ताओं की सूची आरईसी को प्रेषित की जाए, ताकि रुचि नहीं लेने वाले उन सभी उपभोक्ताओं के नाम पोर्टल से हटाया जा सके और राष्ट्रीय स्तर पर योजना के क्रिन्यावयन की प्रगति की सटीक जानकारी निरंतर अपडेट होती रहे। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में इस योजना के 05 लाभार्थियों के फोटोयुक्त बैनर संबंधित संभाग, उप संभाग एवं वितरण केंद्रों में लगाये जाए, ताकि उस एरिया के अन्य उपभोक्ताओं भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित हो सके।
इस समीक्षा बैठक में राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने कहा कि बकाया राजस्व वसुली के साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के घर के छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाए। सभी जोन एवं वितरण केन्द्र स्तर पर 300 से अधिक यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओ की लिस्ट बनाकर उन्हे इस योजना का लाभ दिलाने हेतु भरसक प्रयास किये जाए। पीएम सूर्य घर योजना के तहत स्थापित सौर संयंत्रो के सिन्क्रोनाइजिंग की कार्यवाही को भी अविलंब किया जाए। सौलर एजेन्सियों के संचालक इस स्कीम के तहत लोन स्वीकृत होने के बाद रूफटॉफ लगाने में देरी न करें, इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती है। राजनांदगांव क्षेत्र के सभी सहायक अभियंता पीएम सूर्य घर के राष्ट्रीय पोर्टल पर लोन की प्रक्रिया पूर्ण कर चुके उपभोक्ताओं की सूची वेंडरों से लेकर सौर संयंत्र लगाये जाने के बाद उपभोक्ता एग्रीमेंट सहित अन्य प्रक्रियाओं को यथाशीघ्र कराने में सहयोग प्रदान करें, जिससे रूफ टॉफ के कार्यों में तेजी आ सके।




