आज़मगढ़: सरकारी जमीन को खाली कराने के तुरंत बाद दवगो ने पुनः किया कब्जा

सरकारी जमीन को खाली कराने के तुरंत बाद दवगो ने पुनः किया कब्जा

आजमगढ़ तहसील मेहनगर के अमारी गाँव का एक मामला खुलकर सामने आया है अमारी गाँव मे सरकारी पोखरी गाता नम्बर 571 जो लगभग 9 बिस्वा एवं भीटा 573 नम्बर जो 22 बिस्वा का है। गाँव के ही दबंग गोलबंद सन्तराज यादव, व नन्दलाल यादव पुत्र गढ़ रामदेव यादव द्वारा सरकार पोखरी को पाटकर कब्जा किया जा रहा है। एव भीटे की जमीन पर उन्ही दबंगो द्वारा खेती भी की जा रही है। जनहित की लड़ाई लड़ रहे अमारी गांव निवासी राजबब्बर पुत्र प्रभुनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी एव मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसे संज्ञान में लेते हुवे सरकार के मन्सा के अनुरूप अबैध अतिक्रमण पुलिस प्रसासन के साथ सरकारी जमीन खाली कराई गई थी। लेकिन दबंगों ने प्रशासन की आंख में धूल झोकते हुवे गुंडई के बल पर पुनः कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत राजबब्बर यादव ने पुनः 21 अगस्त 2023 को उपजिलाधिकारी मेहनगर को लिखित तहरीर दी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छेत्रिय लेखपाल द्वारा अधिकारी को गुमराह करते हुवे गलत रिपोर्ट लगाई गई है। जहाँ मनबढ़ दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर पुनः कब्जा करने का वीडियो भी शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित एव गाँव के चौकीदार ने क्या कहा देखे पूरी रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सहारा बैंक में बचत खाता खोलने के नाम पर₹30000 की धोखाधड़ी व जान माल की धमकी के संबंध में कोतवाली प्रभारी को दिया प्रार्थना पत्र

Fri Aug 25 , 2023
आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा मिथिलेश चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल थाना कोतवाली प्रभारी से मिलकर सहारा बैंक में बचत खाता खोलने के नाम पर₹30000 की धोखाधड़ी व जान माल की धमकी के संबंध में कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर FIR दर्ज करवाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement