अयोध्या की रामलीला शुभ आरंभ के मौके पर विशेष संस्करण 17 जनवरी से 22 जनवरी भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में

अयोध्या:————
अयोध्या की रामलीला शुभ आरंभ के मौके पर विशेष संस्करण 17 जनवरी से 22 जनवरी भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या की रामलीला माननीय सांसद मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी ने बोला कि मुस्लिम समाज से अपील किया तीन दिन नॉनवेज ना खायें भगवान श्री राम की पूजा करें।आज प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी ) और अयोध्या की रामलीला के महासचिव शुभम मलिक ने बोला राम मंदिर के शुभ आरंभ के मौके पर अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण होने जा रहा है 17 जनवरी से 22 जनवरी भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में होगा इस मौके पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला संरक्षक वीरेंद्र सचदेवा जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी ने बोला कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है पांच वर्षों से अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में होती है इस वर्ष भगवान श्री राम का मंदिर बनाने पर विशेष संस्करण का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए मैं अयोध्या की रामलीला कमेटी के पद अधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे बड़ी खुशी है कि अयोध्या की रामलीला सबसे ज्यादा देखने वाली प्रभु श्री राम की रामलीला है जिसने विश्व के सारे रिकॉर्ड को तोड़े हुआ है अयोध्या की रामलीला को पिछले साल 32 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था सांसद मुख्य संरक्षक अयोध्या की रामलीला प्रवेश वर्मा जी ने बोला कि अयोध्या की रामलीला को 5 वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला अयोध्या की रामलीला में इस बार भाग्यश्री (वेदमाती), रवि किशन (लक्ष्मण), मनोज तिवारी (परशुराम), राहुल भूचर (राम), अनिमेष (हनुमान), वेद सागर (भारत), रावण की भूमिका में जाने-माने अभिनेता मनीष शर्मा , राजा मुराद (अहिरावण), ममता जैन (सीता), रूबी चौहान (मेघनाथ), विनय (कुंभकरण), अमिता नांगिया (मंदोदरी), मैग्नीशा (सुलोचना), प्रतीक्षा चौहान (त्रिजटा), दीप्ति शर्मा (सूर्पनखा), जसमीत कौर (कौशल्या), रितु शिवपुरी (केके), मालिनी अवस्थी ( मां शबरी) और अयोध्या की रामलीला के पदाधिकारी राकेश बिंदल (चेयरमैन), प्रदीप अग्रवाल (वाइस चेयरमैन), अनुज अग्रवाल (वाइस चेयरमैन) , करण शर्मा (वाइस चेयरमैन), दीपक भागचंदनी (उपाध्यक्ष), हरीश सागर (उपाध्यक्ष), राजमल गुप्ता (उपाध्यक्ष), अमित कुमार (उपाध्यक्ष), |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह के बहुप्रतीक्षित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से आम जनमानस के भावनात्मक जुड़ाव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश

Thu Jan 11 , 2024
अयोध्या:—– Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement