भगवान श्री परशुराम वाटिका में गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन
श्री हीरा सोढ़ी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे उन्होंने ध्वजारोहण की रस्म अदा की
(पंजाब)फिरोजपुर 26 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर शहर के बाबा फकीर मार्केट की श्री ब्राह्मण सभा (रजि.) ने भगवान श्री परशुराम वाटिका में गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया। इस कार्यक्रम की निगरानी श्री हरिराम खिंदड़ी ने की।
यह वाटिका स्वर्गीय कमल शर्मा जी द्वारा बनवाई गई थी, जिसे उन्होंने श्री हरिराम खिंदड़ी को सौंपा था, ताकि इसकी देखरेख और विकास सही तरीके से हो सके। कार्यक्रम में स्वर्गीय कमल शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ध्वजारोहण की रस्म श्री हीरा सोढ़ी द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान राजेश दत्ता, सीनियर उप प्रधान प्रेम राजन जोशी, हाई पावर कमेटी के सदस्य प्रेम कुमार शर्मा, संजीव शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, अश्विनी शर्मा, पंडित अनूप शर्मा, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अमृत बेला समिति के प्रधान सचिन नारंग, बाबा फकीर मार्केट के प्रधान मोहित कुमार (मिकी) और व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी मेहता ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रेम राजन जोशी ने किया और प्रधान राजेश दत्ता ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने भगवान श्री परशुराम वाटिका के विकास के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान पौधारोपण किया गया और सभा की ओर से लड्डुओं का प्रसाद वितरण भी हुआ।
श्री हरिराम खिंदड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि श्री परशुराम वाटिका ब्राह्मण समाज की धरोहर है और इसे सुंदर और विकसित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके विकास के सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएंगे।