श्री रामलीला, दशहरा कमेटियों की विशेष बैठक सनातन धर्म महावीर दल मंदिर, फिरोजपुर में उत्तर भारत प्रचारक श्री प्रमोद कुमार जी के साथ हुई

श्री रामलीला, दशहरा कमेटियों की विशेष बैठक सनातन धर्म महावीर दल मंदिर, फिरोजपुर में उत्तर भारत प्रचारक श्री प्रमोद कुमार जी के साथ हुई

फिरोजपुर 09 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री रामलीला कमेटीयों व दशहरा कमेटीयों की एक बैठक फिरोजपुर शहर सनातन धर्म महावीर दल मंदिर, तुड़ी बाजार फिरोजपुर में हुई। जिसमें सामाजिक समर्था उत्तर प्रांत के प्रचारक प्रमोद कुमार जी पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी धार्मिक संगठन रामलीला कमेटियों व दशहरा कमेटीयों को मर्यादा में रह कर भगवान श्री राम जी का नाम लेने की प्रेरणा दी और सभी को एक जुट साथ चलने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजाब के अमृतसर जिला में श्री राम तीरथ ऐसा स्थान है यहां भगवान वाल्मीकि का आश्रम है जहां सीता माता ने अपना दूसरा बनवास काटा था। वहां से अखंड ज्योति लाकर रामलीला स्टेज पर 14 दिन के लिए प्रचलित करने और दशहरा के बाद उसे विसर्जन के लिए कहा। जिससे सभी रामलीला कमेटीयों में धार्मिक भावना पैदा की जा सके। उन्होंने रामलीला कमेटियों को आ रही मुश्किलों के बारे में भी सुना । सभी रामलीला, दशहरा कमेटियों ने श्री प्रमोद कुमार जी को अवगत कराया की हमें कई प्रकार की समस्या प्रशासन द्वारा रहती है। जैसा की प्रशासन की ओर से सहयोग न मिलना, परमिशन लेने में मुश्किल व शरारती तत्व चलती रामलीला में खलढ डालना और पुलिस प्रशासन का साथ ना देना इत्यादि। जिस पर अमल करते हुए प्रचारक प्रमोद कुमार जी ने प्रशासन से बात करने का भरोसा दिया ताकि रामलीला खेलने में कोई समस्या ना आए ।
इस अवसर पर डीसी ऑफिस से पहुंचे ग्रेड 1 सुपरिंटेंडेंट जोगिंदर कुमार जीरा भी उपस्थित थे जिन्होंने कहा की डिप्टी कमिश्नर ऑफिस कार्यालय में किसी को कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह मुझे मिल सकता है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर रेलवे डबल स्टोरी से नरेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई सभी रामलीला कमेटीयो को आ रही दिक्कत ऑफिस कारलय तक पहुंचाएं ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो । इस अवसर पर श्री रामकृष्ण ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल, सियाराम दशहरा और रामलीला कमेटी, सर्व सहायता ऑटोमेटिक क्लब, महावीर दशहरा और रामलीला कमेटी, श्री रामकृष्ण लोकेशैड, शिव शंकर रामलीला व दशहरा कमेटी कुम्हार मंडी फिरोजपुर छावनी, श्री राम नाटक क्लब तथा और भी रामलीला कमेटीयों के सदस्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤਾ ਲਈ ਰੋਟਰੀ ਕਲੱਬ ਵੱਲੋਂ ਨਿਹਾਲਾ ਕਿਲਚਾ ਵਿੱਚ ਲਗਾਇਆ ਮੁਫ਼ਤ ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪ

Sat Sep 9 , 2023
ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤਾ ਲਈ ਰੋਟਰੀ ਕਲੱਬ ਵੱਲੋਂ ਨਿਹਾਲਾ ਕਿਲਚਾ ਵਿੱਚ ਲਗਾਇਆ ਮੁਫ਼ਤ ਮੈਡੀਕਲ ਕੈਂਪ 118 ਮਰੀਜ਼ਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੀਆਂ ਦਵਾਈਆਂ ਅਤੇ ਹੋਰ ਲੋੜੀਂਦਾ ਸਮਾਨ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 09 ਸਤੰਬਰ {ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ}= ਹੜਾਂ ਤੋਂ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਦੇ ਕੰਢੇ ਸਥਿਤ ਪਿੰਡ ਨਿਹਾਲਾ ਕਿਲਚਾ , ਕਾਲੂ ਵਾਲਾ ਟਾਪੂ ਅਤੇ ਨਾਲ ਲੱਗਦੇ […]

You May Like

advertisement