गुरु नानक एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया विशेष प्रार्थना सभा आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक बिलासपुर रोड स्थित गुरु नानक एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा उपाध्यक्ष रिजवान खाँ ने लौह पुरुष सरदार पत्तभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनकी 150 वीं जयंती मनाई मनाई । विद्यालय की एम डी मीन मिश्रा द्वारा बच्चों की उनके बलिदान साहम व महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया । विद्यालय के छात्र। छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर होने वाती में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।ये दौड़ भितक से आरम्भ होकर विद्यालय प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई। विद्यालय के PTI श्री प्रशांत पाण्डे के दिशा-निर्देशन में सभी बच्चे उत्साह पूर्वक दौड़े बच्चों के साथ मिलक थाना प्रभारी धनंजयसिंह चन्द्रवती महिला थाना प्रभारी मुकेश यादव कस्बा चौकी इंचार्ज एवं थाने के अन्य पुलिस कर्मी भी साथ में दौड़े। मिलक थाना प्रभारी सारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए ।उनका उत्साह वर्धन किया गया व सभी बच्चों को साइबर क्राइम के विषय में, जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचाची उप प्रधानाचार्य अभित गंगवार कार्डिनेटर शारून, सबमें अकांक्षा गंगवार, अंजलि गंगवार, प्रवीन अंगमार नुमान, आयुष, उर्वशी, बबिता गंगवार, मोनिका चौरसिया उपस्थित रहे ।




