Uncategorized

स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए खेल जरूरी : डॉ. वीरेन्द्र पाल

स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए खेल जरूरी : डॉ. वीरेन्द्र पाल।

केयू यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 29 जनवरी : स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेलने से छात्रों का सम्पूर्ण व्यायाम होता है और वो दुगनी ऊर्जा के साथ अपना ध्यान केन्द्रित कर पढ़ाई करते हैं। वहीं खेल छात्रों में आत्मानुशासन, संयमता, धैर्यता, सद्भाव तथा नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करते हैं। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल व प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र को प्रतिदिन खेल के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। खेलने से जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं मन व मस्तिष्क मजबूत होता है। वर्तमान समय में जिस प्रकार से छात्रों में मानसिक तनाव व बुराईयां बढ़ रही हैं। उन सबसे बचने के लिए खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बच्चे अपने आपको मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि देखकर लग रहा है कि स्कूल के छात्र खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और वे छात्रों से उम्मीद करते हैं कि छात्र परीक्षाओं में भी राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। स्कूल में छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही हैं और समय की मांग के अनुसार आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएगी ताकि छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छात्रों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई है जोकि एक सप्ताह से चल रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया कि मुख्यातिथि डॉ. वीरेन्द्र पाल के विचारों से छात्रों को निश्चित रूप से लाभ होगा। छात्र खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
100 मीटर में हरदीप ने मारी बाजी।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में 5वीं कक्षा के हरदीप व अवनी ने पहला, अंश व डेजी ने द्वितीय तथा हरमन व अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चम्मच-नींबू रेस में कक्षा छठी के निकुंज व पूर्वी ने पहला, यशप्रीत व उर्वी ने दूसरा तथा हरमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। सैक रेस में कक्षा 7वीं के गुरमीत व पलक ने पहला, रचित व हर्षिता ने दूसरा तथा गुरूराज व रिजुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हर्डल रेस में कक्षा 8 वीं के नवन व रमनदीप ने पहला, मोहित व अंशु ने दूसरा तथा शिवा व महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 वीं की स्लो साइकिल रेस में सोनाक्षी, सिमरन व सुशीला ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा में थ्री लेग रेस में अभिषेक व सुभित ने पहला, वरूण व सम्राट ने दूसरा तथा वंश व प्रथम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
व्हीं 400 मीटर रीले दौड़ में कक्षा 11वीं में दीपांशु व भूमि की टीम ने पहला, पीयूष व शिखा की टीम ने दूसरा, यश मेहरा व नंदिनी की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button