मेरी नय्या में सीता राम गंगा मय्या धीरे चलो पर झूमे श्रद्धालु ,पटियाला बैंक कॉलोनी के शिव मन्दिर में श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरूक्षेत्र,4 मई :अमीन रोड़ स्थित पटियाला बैंक कॉलोनी के मनोकामना सिद्ध शिव मन्दिर में मंगलवार देर सायं जनकल्याणर्थ श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया।मन्दिर के पुजारी पण्डित उमेश पाठक ने मुख्य यजमान विनोद सिंगला परिवार से सर्वदेव पूजन संपन्न कराया।आयोजक विनोद सिंगला ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जनकल्याणर्थ श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम में दुख:भंजन कालोनी वासी उत्तरभारत के प्रख्यात रामायणी पण्डित राजेन्द्र कौशिक द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। प्रवचनों में पण्डित उमेश पाठक ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व सुंदर कांड पाठ करने से वह कार्य अवश्य सफल होता है। सुंदर कांड सभी कार्यों को सुंदर बनाता है।इस पाठ की विशेषता यह है कि इसके आयोजन से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।कार्यक्रम के बीच बीच में भक्तों ने जय श्री राम और हर हर महादेव का पवित्र उद्घोष किया।पाठ के पश्चात हरि नाम संकीर्तन हुआ जिसमें गायकों ने मधुर भजनों से समां बांधा।मेरी नय्या में सीता राम गंगा मय्या धीरे चलो…, झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना…, तेरे प्रभु जानते हैं बात घट घट की…, बजरंगबली मेरी नाव चली…. और रंग दे राम नाम में रंग दे इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो कर झूम उठे।सुंदरकांड पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण एवं जलपान दिया गया।सुंदरकांड पाठ की आरती में बृजेंद्रनाथ शर्मा,विनोद सिंगला, श्याम जुनेजा, उमा शंकर, यशपाल गर्ग, विशेष गर्ग,देवेंद्र सिंगला,कृष्ण गोपाल, भूषण गर्ग और सुनील सिंगला,अजय गोयल,महेंद्र कुमार खन्ना,नरेश भारद्वाज, रामस्वरुप,ईश्वर चंद जिन्दल, शुभम, राकेश,उद्देश्य पाठक, आदित्य, हेमंत, बबलू, जयंती देवी,सुदामा देवी, सुशीला देवी,सुषमा पाठक,प्रियंका सिंगला, सविता, किरण, ललिता,माया देवी, अलका, विमला, इन्दु शर्मा, राखी, मंजू, सिम्मी,बबली और निर्मल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>युवा वर्ग को खेलों के प्रति आकर्षित करना उन्हें नशे जैसे गंभीर रोगों से बचाना के मकसद से वॉलीबॉल टूर्नामेंट (निरोल) करवाया जा रहा है</em>

Wed May 4 , 2022
फिरोजपुर 4 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- युवा वर्ग को खेलों के प्रति आकर्षित करना उन्हें नशे जैसे गंभीर रोग से बचाना यही प्रण लेकर गठित हुए बागी कल्ब फिरोजपुर शहर द्वारा 7 मई शनिवार शाम 5:30 बजे स्वर्गीय मदन गोपाल वर्मा (चीफ साहिब) जी की याद में वॉलीबाल […]

You May Like

advertisement