Uncategorized

श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ साप्ताहिक चल रहे श्री गणेश महोत्सव का हुआ समापन

श्री गणेश चतुर्थी पर बरेली शहर बना है धार्मिक आस्था का केंद्र

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री गणेश जी के जन्मोत्सव को बरेली शहर में कई जगह पंडाल लगाकर हो रही पूजा का आज श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समापन हो गया आज निकाली गई भव्य विसर्जन शोभायात्रा। शोभायात्रा में उमड़ा अपार जनसमुदाय। बरेली में अपने इष्ट देवता विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की साप्ताहिक पूजा से सारा वातावरण गणेश मय हो गया है श्री गणेश भक्तों का जन सैलाब हर पंडाल में देखने को मिला हम सभी गणेश भक्तों को भगवान गणपति बप्पा ने सद्बुद्धि दी हमने बरेली के लाखों गणेश भक्तों के मन में अपने इष्ट देवता के प्रति अपार भक्ति का वातावरण तैयार किया। । गणपति बप्पा हमारे इष्ट देवता है गणपति भगवान बुद्धि के दाता है उनका पूजन करने से शांति एवं सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है विघ्न विनाशक है अपने भक्तों का विघ्न हरण कर लेते हैं इसलिए बरेली में गणपति बप्पा के प्रति लाखों गणेश भक्तों के मन में अपने इष्ट देवता विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कामना करने के लिए उनकी पूजा करने के लिए लाखों भक्तों ने श्री गणेश महोत्सव में सहभाग लिया। बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग बरेली में साप्ताहिक चलने वाले इस महोत्सव में सातवें दिन आज मंगलवार को सुबह 8:00 बजे भगवान गणपति बप्पा का हवन पूजन किया। एक सप्ताह से चल रहे हैं अथर्व शीर्ष पाठ का समापन हुआ उसके उपरांत हवन किया गया तथा विसर्जन महाआरथी की गई जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंगलवार दिनांक 2 सितंबर को गणपति बप्पा की निकली भव्य विसर्जन शोभायात्रा गणपति बप्पा की विशाल दिव्य और भव्य प्रतिमा के विसर्जन हेतु दोपहर 12:00 बजे भव्य शोभायात्रा का हुआ शुभारंभ। एक दिन के लिए बरेली बना मुंबई महाराष्ट्र के सांगली जिले से आया हुआ ।
100 लोगों का बैंड बरेली नाथ नगरी की सड़कों पर अपने वाद्य संगीत की धुन पर अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे थे जिसपर बरेली केसरी गणेश भक्तों ने। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष से पूरा वातावरण गणेशमय कर दिया।
शहर में हुआ दहीहंडी उत्सव बरेली शहर के गोविंदाओं में दिखा जोश । इस दिव्य और भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ बरेली शहर के लोकप्रिय महापौर श्री उमेश गौतम के द्वारा श्री भगवान गणेश जी की आरती उतार कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया साथ में पूर्व सभापति सर्वेश रस्तोगी व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा आदि । शोभा यात्रा श्री गणेश महोत्सव के संस्थापक अनिल पाटिल के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा में बरेली सराफा बाजार के प्रमुख मंदिर खंडसारी नाथ मंदिर की दिव्य और भव्य रथ पर सवार श्री गणपति बप्पा एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था शोभायात्रा में मटकी चौकी, बांस मंडी, पुराना शहर, गंगापुर, कटरा चांद का, जाटव पूरा, ब्रह्मपुरा, भूड़ मटिया कटरा मानराय, बोला नाथ मंदिर के पंडालों की भव्य श्री गणेश प्रतिमा रथों पर सवार करके शोभा यात्रा में शामिल थी । शोभायात्रा में बरेली के स्थानीय व्यापारियों के द्वारा दहीहंडी उत्सव का आयोजन किया गया जिसे फोड़ने के लिए सैकड़ो की संख्या में गोविंदा की टीम पिरामिड बनाकर दही हांडी का उत्सव का आनंद ले रहे थे शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ नाचते गाते एक दूसरे के ऊपर गुलाल उड़ा कर भजनों की एवं बैंड की धुन पर बरेली के हजारों युवा गणेश भक्त विसर्जन की शोभा यात्रा में शामिल हुए थे। शोभायात्रा में बरेली के स्थानीय समाजसेवी व्यापारियों ने कई जगह पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जिसमे अमन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर कादिर अहमद कुतुबखाना मनिहार वाले चौराहे पर पर करण शर्मा एवं उनकी टीम कुतुब खाना चौराहे पर नवनीत सिंह श्याम बाबा राजेश और उनकी टीम की तरफ से भव्य स्वागत किया सराफा मार्केट में व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत विनोद वर्मा सर्राफ मनीष अग्रवाल सर्राफ उमेश वर्मा सर्राफ पंकज अग्रवाल सर्राफ रामकुमार सराफ संजीव अवतार अग्रवाल सर्राफ मनोज रस्तोगी अनमोल रस्तोगी सर्राफ की तरफ से भव्य स्वागत एवं दहीहंडी का आयोजन किया गया। बड़ा बाजार में गगन मेहरोत्रा व्यापारी नेता अरुण सिंह आशीष पटवा साहूकारा सराफा बाजार में अध्यक्ष महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल मिंटू राजीव अग्रवाल संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद महेश पंडित पूर्व पार्षद राजू मिश्रा पूर्व परिषद दिनेश अग्रवाल सर्राफ विकास अग्रवाल सर्राफ शोभित अग्रवाल लाला किला बाजार में व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता वह उनकी पूरी टीम के साथ शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया किला फाटक पर शोभायात्रा का समापन किया गया वहां से श्री गणेश प्रतिमा का रामगंगा तट पर जाकर विसर्जन किया। आज के इस कार्यक्रम में। मुख्य रूप से उमंग शंखधर निमित्त गोयल मनोज अरोड़ा मनीष शर्मा गगन मेहरोत्रा पवन बाजपेई अशोक कुमार सक्सेना राजेंद्र कश्यप मनोज वर्मा निखिलेश मिश्रा मनोज रस्तोगी अविनाश पाटील दशरथ मराठा प्रमोद पाटिल विजय पाटिल सारजेराव पाटील नानासाहेब गाड़ वैभव माने पांडुरंग मराठा भास्कर मराठा दिलीप मराठा मंगेश कदम संतोष पाटिल तानाजी राव मराठा आनंद मराठा राजीव अग्रवाल संजीव अग्रवाल वरुण अग्रवाल आशीष अग्रवाल नवनीत सिंह आशीष पटवा सुभाष गुप्ता राम खंडेलवाल सारजेराव मराठा नानासाहेब मराठा विजय पाटिल प्रमोद पाटिल दशरथ मराठा अविनाश पाटील उमंग शंकरदार निमित्त गोयल मनोज वर्मा निखिलेश मिश्रा आदि लोगों ने शोभा यात्रा में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel