जैन भवन में श्री मधुर आनंद कृपया धाम फाऊंडेशन चंडीगढ़ एवं श्री हरि प्रिया निकुंज जयपुर के प्रयासों द्वारा श्री श्री आनंद बिहारी शरण जी महाराज के संनियाधम में तीन दिवसीय श्रीदेवी भागवत का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 28 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
जैन भवन में श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन चंडीगढ़ एवं श्री हरि प्रिय निकुंज जयपुर के प्रयासों के द्वारा श्री श्री आनंद बिहारी शरण जी महाराज के सान्निध्य में श्री रघुनाथ शरण जी के मुखारविंद से नवरात्रि के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय श्री देवी भागवत का आयोजन किया गया, आज तृतीय दिवस में मां चरित्र के रूप की व्याख्या की गई। दिल्ली से आए श्री प्रिया शरण आचार्य जी ने हवन करवाया गया चंडीगढ़ श्री मधुर आनंद कृपा धाम फाउंडेशन से मनवीर जी गौरव जी खास तौर पर हवन के लिए पहुंचे और महत्व के बारे में सबको बताया। आज के मुख्य यजमान श्री जितेश अग्रवाल जी , अश्वनी गर्ग जी विनोद गुप्ता जी ललित गुप्ता जी आशीष गुप्ता जी ने परिवार सहित श्रीदेवी भागवत की अर्चना करवाई श्री डॉक्टर निखिल गुप्ता जी सीनियर मेडिकल ऑफिसर श्री विपण गर्ग जी द्वारा ज्योति प्रज्वलन की गई श्री हरीश गोयल जी खास तौर पर मौजूद थे, दिनेश गुप्ता प्रमोद गर्ग अविनाश गुप्ता मोहित बंसल गगन शर्मा शिवम गर्ग जितेश अग्रवाल नवल कश्यप जी ध्रुव गुप्ता जी राहुल सेवा में मौजूद थे।