शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया

(पंजाब)फिरोज़पुर 28-09-2025 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा की ओर से नामदेव चौक फिरोजपुर शहर में भारत विकास परिषद् सदस्यों के द्वारा बड़ी धूमधाम और श्रद्धापूर्वक शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह जी का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। परिषद के सचिव शविंदर मछराल ने बताया कि हिंदोस्तान की इस अजीम हस्ती ने अपनी कुर्बानी देकर हमें इस आजादी का तोहफा दिया सभी सदस्यों ने सरदार भगत सिंह जी के बुत को हार पहनाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर श्रीमती शक्ति चोपड़ा ने इन शहीदों को याद करते हुए गीत गाया और श्रीमती जनक चौधरी महिला प्रमुख ने इनको याद करते हुए आज के समय में नौजवानों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया और देश को नशा मुक्त करने के लिए सभी को आगे आने के लिए कहा। परिषद के चेयरमैन श्री विनोद गोयल जी ने अपने संबोधन में सरदार भगत सिंह का जीवन परिचय दिया। श्री सुरेश शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर श्री श्याम लाल कक्कड़ श्री सुरेश नारंग श्री योगेंद्र कक्कड़ प्रवीण तलवार तरसेम अरोड़ा राजेश धवन विजय अरोड़ा रामकुमार चोपड़ा अमित कुमार श्री सखीजा सुरेंद्र शर्मा प्रवेश कुमार श्री सुभाष चौधरी श्री निर्मलजीत अरोड़ा सरदार अवतार सिंह भोला श्री प्रकाश चंद श्री हुकुमचंद शर्मा श्री श्री सुरेश धवन श्रीमती शक्ति चोपड़ा नरेश श्रीमती नरेश ग्रोवर श्रीमती सुनीता बजाज श्रीमती सरोज हांडा श्रीमती सुदेश बेरी श्रीमती रेणु धवन श्रीमती विजय शर्मा श्रीमती सुमन गुप्ता इसीलिए विजेंद्र गुप्ता श्री महाजन आदि सदस्य उपस्थित रहे।




