सितारा और इंसान

सितारा और इंसान
प्रस्तुति – बालिका पावनी वर्मा
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र,25 दिसंबर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सातवीं कक्षा की छात्रा जो गुरुग्राम के रॉयल ओक इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थी पावनी वर्मा जो अपने दादा धर्मचंद वर्मा से सनातन धर्म पर चिंतन मंथन चर्चा करती रहती है और कुछ सीखती भी है इसने इंसान और छात्रा पर अपनी लेखनी से सुंदर प्रस्तुति की है।
इंसान :- हां, माना तुम सितारा हो।
तुम चमकते हो।
तुम समझते हो।।
सितारा :- प्यारे इंसान, तुम भी कुछ कम नहीं हो।
तुम भी तो चमकते हो, और समझते हो।
परंतु तुम भी अंधकार से ही घिरे हो।
बस हम में फर्क इतना है कि मुझे अंधेरे से कुछ मतलब नहीं में तो केवल खुद को चमकते देखता हूं, पर तुम दूसरों (अंधेरे) के पीछे पड़ते हो।।
पावनी वर्मा सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा ,सेक्टर 107 गुरुग्राम।




