Uncategorized

उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पूर्व घोषित उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह डी0डी0पुरम स्थिति होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल ने की बैठक में मुख्य बिन्दुओ पर ही चर्चा सुबह 11 बजे 3 बजे तक चली। बिन्दुवार एजेण्डे पर चर्चा कर सर्वसम्मति से व्यापारी हित के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति बनी।

  1. बैठक में जीएसटी पर 18 प्रतिशत की बजाय व्यापारी से 8 प्रतिशत जीएसटी लिया जाये।
  2. आन लाइन व्यापार पर 10 प्रतिशत का विकास दर लगायी जाये जिससे खुदरा व्यापारी और आन लाइन व्यापारी के रेट समान हो सके।
  3. व्यापारी दुर्घटना बीमा 25 लाख किया जाये जिससे व्यापारी के हितो की सुरक्षा हो सके
    प्रदेश अध्यक्ष ने बाद में संबोधन करते हुये कहा कि इन सभी पारित बिन्दुओ को लेकर व्यापार मण्डल आपको आश्वस्त करता है, कि सभी बिन्दुओ हर हाल में पारित कराया जायेगा। उन्होने हमने एक दौर में चुंगी और इन्सपेक्टर राज के खिलाफ आन्दोलन किया चुगी का हटना लोगो को असम्भव लगता था हमने प्रयासो से उसे हटवा दिया तो इन सर्वसम्मति से पारित बिन्दुओ को भी लागू करवायेगें चाहे उसके लिये हमे मुख्यमंत्री, वितमंत्री, मुख्यमंत्री किसी से भी मिलना पड़े तो हम मिलेगे और व्यापारियो की समस्याओ को दूर करायेगें।
    उन्होने कहा 2 लाख करोड़ रूप्ये आज व्यापारी जीएसटी के देकर देश के निर्माण में सहयेाग कर रहा है हम चाहते है यह रूपया भविष्य में 5 लाख करोड़ हो मगर उससे पहले सरकार को व्यापारी को भी मजबूत करना होगा तभी यह राशि बढ़ेगी।
    प्रदेश अध्यक्ष श्री कंछल ने ने उद्योगपति की मांग पर उद्योग मंच को भी बहाल करने की घोषणा की।
    उसके उपरान्त मुख्य अतिथि बरेली के महापौर श्री उमेश गौतम और प्रदेश अध्यक्ष कंछल ने बरेली के मुख्य 7 व्यापारियों को स्मृति चिन्ह देकर, शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
    इस मौके पर महापौर श्री उमेश गौतम ने व्यापारी के लिये सदा खड़ा होने की बात कही उन्होने कही भी अगर व्यापारी की समस्या होगी तो चटटान की तरह खड़े होगें इससे कम नही, उन्होने कहा कि व्यापारी बरेली के विकास और अतिक्रमण मुक्त बरेली में सहयोग करे।
    जिसमें डा0 सुदीप सरन, मुकेश गुप्ता, नयनजीत सिंह सोबती, प्रवेश उपाध्याय, आदित्य मूर्ति, श्री राम औतार आहूजा, सुरेन्द्र त्यागी को सम्मानित किया गया।
    बैठक एवं सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामपुर के कपिल आर्य, शाहजहांपुर के वेद प्रकाश गुप्ता, अलीगढ़ के सतीश माहेश्वरी, कासगंज के सतीश गुप्ता, प्रदेश मंत्री संचित कंछल, महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ज़फ़र बेग, अमरजीत सिंह बख्शी, जुनैद खांन, हरीश अरोरा, राजा सेठ, जतिन अरोरा सहित प्रदेश के अनेको लोगो ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button