भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त द्वारा फीता काटकर किया

आलापुर (अम्बेडकरनगर) विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खंड जहांगीरगंज के ग्राम सभा चोरमरा कमालपुर में भारतीय संविधान के निर्माता परम पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सपा के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त द्वारा फीता काटकर किया गया। मालूम हो कार्यक्रम के आयोजक गांव निवासी चन्द्रलाल गौतम ने अपने सहयोगी साथियों के साथ मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवनदत्त का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।अनावरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने गुलामी के जंजीरों से हम सभी को मुक्त कराया है उनका मुख्य उद्देश्य दलित,वंचित,महिला एवं गरीब समाज के लोगों को शिक्षा हासिल कर समाज में आगे बढ़ने का कार्य करें।मौजूदा समय में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार दलित, गरीब विरोधी है भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के ऊपर टिप्पणी करते हैं जिससे इनकी मंशा साफ नजर आती है यह लोग संविधान एवं आरक्षण के विरोधी हैं।आने वाले समय में सभी लोगों को संगठित होकर भाजपा की सरकार बदलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का कार्य करना है। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अधिवक्ता तिलकधारी,हरीराम यादव बागी,शिव प्रसाद गौतम,पूर्व प्रधान संतलाल गौतम,रवींद्र यादव,अर्जुन यादव,संजय गौतम,मायाराम गौतम,विंध्याचल प्रजापति,प्रधान पतिराम गौतम,रमेश गौंड,अवनीश पुष्कर,अनिल कुमार,शकुंतला देवी,रामनाथ गौतम,दयाराम आजाद,देवमणि यादव,धर्मराज गौड,संजय गौतम,अन्नू कनौजिया,पप्पूगौतम,उमाशंकर,सूर्य प्रकाश गौतम,हरीराम गौतम,दीपक गौतम,रामकेश गौतम,अरविंद गौतम सहित भरी संख्या में लोग मौजूद रहें।