Uncategorized

ग्राम पंचायत में कैम्प कर उनकी समस्याओं को त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण किया जाए- आनन्द कुमार शुक्ला

आलापुर (अंबेडकर नगर) गांव की समस्या का गांव में समाधान कार्यक्रम ग्राम चौपाल में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने ग्राम पंचायत के विकास एवं जमीनी स्तर पर शासन की मंशा अनुसार हो रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाह कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई । मालूम हो विकास खण्ड जहांगीर गंज के ग्राम पंचायत दुबौली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके त्वरित समाधान के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत में कैम्प कर उनकी समस्याओं को त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन कैम्प लगा कर जारी करने का निर्देश दिया। वहीं राशन कार्ड, शौचालय, प्रधान मंत्री आवास, वरासत, मनरेगा, फार्मर रजिस्ट्री, जीरो पावर्टी सर्वेक्षण का विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुसार समय से कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया और आयुष्मान कार्ड के लाभर्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया।सीडीओ ने कहा कि पंचायत सहायक ग्राम पंचायत में सर्वे कर जो पीएम आवास योजना के पात्र हैं उनको सरकारी आवास योजना का लाभ दिया जाए सरकार की मंशा है कि सभी के पास पक्का मकान हो ऐसे में लोग स्वयं ही आनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती पाठक ने किया जबकि शानदार संचालन एडीओ आईएसवी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जहांगीर गंज सतीश सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी योगेन्द्रनाथ सिंह, सीएचसी प्रभारी डा उदयचन्द यादव, समाज कल्याण अधिकारी चंद्रभूषण, भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, प्रधान प्रतिनिधि संदीप पाठक, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती, पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार, लेखपाल विवेक कुमार, राजस्व निरीक्षक रामकुमार श्रीवास्तव, एपीओ अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष पांडेय, आयुर्वेद अस्पताल से डा योगेन्द्र वर्मा, सचिव प्रवीण कुमार वर्मा, आंगनबाड़ी, आशा, पंचायत सहायक सहित सभी विभागों के कर्मचारी एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा 250 गरीब लोगों को कम्बल वितरित किया गया ठंड में कम्बल पाकर गरीबों एवं असहायो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button