संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रूरल गेम्स चैंपियनशिप में परचम लहराया

संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रूरल गेम्स चैंपियनशिप में परचम लहराया।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

39 गोल्ड 22 सिल्वर व 5 ब्रांज पदकों के साथ कुल 66 पदक जीत कर स्कूल का नाम किया रोशन : अमरजीत कौर संधू।

कुरुक्षेत्र, 8 सितम्बर : संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल लाडवा के छात्रों ने जिला स्तरीय रूरल गेम्स चैंपियनशिप 2023 – 24 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 39 गोल्ड, 22 सिल्वर व 5 ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत कौर संधू ने बताया कि इनमें से 18 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि विभिन्न छात्रों ने अलग-अलग वर्ग में भिन्न- भिन्न खेलों में भाग लिया। छवि (अंडर – 14) 100 मीटर ,800 मीटर रेस पाहुलप्रीत (अंडर – 17)100 मीटर , 200 मीटर रेस, आर्यन (अंडर – 17) 800 व 1500 मीटर, सिमरजीत (अंडर – 14) 200 मीटर रेस दिलजोत (अंडर – 17) 400 मीटर, एलेन सिंह (अंडर – 19) डिस्कस थ्रो ,हरमन (अंडर – 17) शॉट पुट व डिस्कस थ्रो, माहिर (अंडर – 19) शॉट पुट, देवांश (अंडर – 17) 400 मीटर , कुशल (अंडर – 19)400 मीटर, वंशिका लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रिले रेस (ब्वॉयज / गर्ल्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल को द्वितीय रनर ट्रॉफी से नवाजा गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत कौर संधू ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विधार्थियों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया वो सभी बधाई के पात्र हैं व टीम के कोच भी बच्चों को इतनी मेहनत कराने के लिए बधाई के पात्र हैं।उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को संत निश्चल सिंह फैमिली की जीत करार देते हुए कहा कि स्कूल में शैक्षनिक अध्ययन के साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, मानसिक विकास के लिए आर्ट एवं क्राफ्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर बच्चों की प्रतियोगिता हमेशा कराई जाती रहेगी। इस मौके पर प्रिंसिपल संधू ने स्कूल प्रबंधन व ट्रस्टी डा० रनमीत बत्रा का विशेष आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों को भी बधाई दी।
संत निश्चल सिंह स्कूल के रूरल गेम्स के विजेता खिलाड़ी प्रिंसिपल अमरजीत कौर संधू व कोच के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जाहरवीर गोगा जी ज्योति रथयात्रा आयोजित,समाजसेवी अवनी गुप्ता ने किया छड़ी पूजन और रथयात्रा को दी झंडी

Fri Sep 8 , 2023
श्री जाहरवीर गोगा जी ज्योति रथयात्रा आयोजित,समाजसेवी अवनी गुप्ता ने किया छड़ी पूजन और रथयात्रा को दी झंडी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 8 सितंबर : श्री जाहरवीर गोगा जी सेवा समिति छोटा बाजार थानेसर द्वारा 11वें श्री जाहरवीर गोगा जी जागरण हेतु शुक्रवार दोपहर ज्योति रथयात्रा निकाली गई जोकि […]

You May Like

Breaking News

advertisement