बाबा सिद्ध नाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव “उमंग – नई ऊँचाइयों की ओर कदम” का सफल आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 29 दिसंबर : बाबा सिद्ध नाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव “उमंग – नई ऊँचाइयों की ओर कदम” हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र स्थित गुरु ब्रह्मानंद आश्रम की अध्यक्षा एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक, देवी डॉ. मैत्री आनंद सरस्वती का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, हरियाणा सरकार के चीफ व्हिप एवं इंद्री हल्के से विधायक रामकुमार कश्यप, अतिथि सम्माननीय, उपाध्यक्ष जिला परिषद कुरुक्षेत्र, डी.पी. चौधरी, विशेष अतिथि, डी.लिट. एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक, डॉ. बाबू राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं प्राचीन सभ्यता की परंपरा के अनुरूप गुब्बारे उड़ाकर किया गया।

इसके पश्चात विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। अभिभावकों और बच्चों का स्वागत करते हुए उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत। (Welcome Song) और गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि, रामकुमार कश्यप ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “विद्यालय शिक्षा के साथ -साथ बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित कर रहा है। यह सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
इसके उपरांत अतिथि सम्माननीय, डी.पी. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “विद्यालय बच्चों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर प्रदान कर रहा है। यह उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
अध्यक्षा, देवी डॉ. श्री मैत्री आनंद सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि “शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कार, सेवा और मानवीय मूल्यों का समावेश होना आवश्यक है। बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, श्रीमती गीता शर्मा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर, नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत माइम एक्ट, योग प्रदर्शन, यादों की बारात, वृद्धाश्रम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, देशभक्ति नृत्य,साथ ही राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी एवं राष्ट्रीय नृत्य ने समारोह को अत्यंत रंगारंग एवं यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रम किसी न किसी सामाजिक संदेश से जुड़े हुए थे। ‘यादों की बारात’ ने पारंपरिक खेलों को अपनाने और मोबाइल फोन के सीमित उपयोग का संदेश दिया। वृद्धाश्रम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल का संदेश दिया। माइम एक्ट एवं अन्य प्रस्तुतियों ने जंक फूड से दूर रहकर स्वस्थ जीवन, योग और अनुशासित दिनचर्या अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों तथा शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर, ईश्वर सिंह ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि बच्चों ने वर्ष भर शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय में इन सभी का सम्मान और उत्साहवर्धन करना हमारा उद्देश्य है। मैं सभी अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस सफल आयोजन में योगदान दिया।”
इसके पश्चात प्रधानाचार्या, गीता शर्मा ने कहा कि “विद्यालय का यह वार्षिक समारोह बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और मेहनत का प्रतीक है। इस कार्यक्रम ने यह दिखाया कि हम न केवल शिक्षा बल्कि संस्कार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी भी बच्चों में विकसित कर रहे हैं। मैं सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करती हूँ।
कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन (Vote of Thanks) एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर महंत गुरु दत्त पुरी सहित बाबा सिद्धनाथ शिक्षा समिति के प्रधान गुलाब सिंह, धर्म सिंह, बलकार सिंह,अनंत राम, जगदेव सिंह, शिव कुमार आर्य एवं सरपंच केहर सिंह, सरपंच बलदेव सिंह, रविंदर कौशिक, संदीप कक्कड़, विनोद,राज रानी,आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।




