मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जीवनरक्षक सीपीआर प्रशिक्षण का सफल आयोजन

मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जीवनरक्षक सीपीआर प्रशिक्षण का सफल आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर : मेदांता फाउंडेशन ओपीडी सेंटर, कुरुक्षेत्र द्वारा हेड पोस्ट ऑफिस, कुरुक्षेत्र में एक विशेष मेडिकल कम डेंटल हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में डाक विभाग के सभी कर्मचारियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं दंत जांच मेदांता के योग्य चिकित्सकों द्वारा किया गया।

मेदांता फाउंडेशन, गुरुग्राम के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल की सीएसआर (Corporate Social Responsibility) इकाई है, जो कुरुक्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और अपने ओपीडी सेंटर के जरिए जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है।
इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) प्रशिक्षण था। मेदांता टीम ने डाकघर कर्मचारियों को यह जीवनरक्षक तकनीक सिखाई। सीपीआर हृदय गति रुकने की स्थिति में तत्काल की जाने वाली एक आपातकालीन प्रक्रिया है, जो हृदय और मस्तिष्क को रक्त संचार बनाए रखने के लिए ऑक्सीजनयुक्त रक्त पहुंचाती है। यह डॉक्टरों के आने तक मरीज की जान बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आम लोगों को भी किसी जीवन-मरण की स्थिति में तुरंत और सही कार्रवाई करने में सक्षम बनाना था।
यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे:
नरेश धीमान, पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र,
सतीश सैनी, इंस्पेक्टर, पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र
कृष्णा, सुपरवाइजर आईडीसी, हेड पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र,
सोहन लाल, सहायक पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र,
सुश्री रितु बरकी, सहायक पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट ऑफिस कुरुक्षेत्र,विनोद गर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य, नवीन जिंदल फाउंडेशन टीम, मेदांता फाउंडेशन की टीम में निम्नलिखित सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं: डॉ. पंकज – कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन एंड प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी।
डॉ. आशीष – डेंटिस्ट,
विषाखा – स्टाफ नर्स,
प्रशांत- स्टाफ नर्स,
सूरज – कार्डियो टेक्निशियन,अभिषेक – एक्स-रे टेक्निशियन।
शशि कांत मिश्रा – समन्वयक, कोमल – फ्लेबोटोमिस्ट
तुहिन कुमार सिंघा – सेंटर मैनेजर।
शिविर में उपस्थित सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, जो गीता ज्ञान संस्थान, कुरुक्षेत्र द्वारा उपलब्ध कराई गई थीं।




