फादर इन्टरनेशनल स्कूल में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा योग कार्यक्रम का सफल आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

अंबाला : स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र पाल कौर के निर्देशन में फादर इंटरनेशनल स्कूल में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा चल रहे योग सेवाओं के तहत योगा का कार्यक्रम करवायाा गया । मुख्य अतिथि के रूप में अंबाला कैंट की प्रसिद्ध योग शिक्षिका एकता डांग उपस्थित रही। सरल साधारण विधि द्वारा बच्चों को आसन और प्राणायाम के तरीके बताएं गए। डांग ने बताया कि हम किस तरह से केवल मात्र 20 मिनट में शारीरिक अभ्यास करके अपने शरीर को तंदुरुस्त एवं लचीला बना सकते हैं ।
तथा सुबह उठते ही केवल 5 मिनट की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज शारीरिक आलस्य को आसानी से दूर भगा सकती है। डांग द्वारा बच्चों को मस्तिष्क ताकत वृद्धि संबंधी सभी योगिक क्रियाएं करवाई जिन का अभ्यास विद्यार्थी जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है । हर रोग को दूर करने संबंधित सभी प्राणायाम तथा आसन के बारे में अवगत करवाया । बच्चों ने सभी क्रियाओं के अभ्यास का आनंद लेते हुए अपने तंदुरुस्ती संबंधित प्रश्न योग शिक्षिका के समक्ष रखें। तथा पूर्ण लग्न के साथ ज्ञान सुना और समझा। अंत में प्रिंसिपल रविंदर पाल कोर ने बच्चों की आज के योग कार्यक्रम में रुचि एवं लगन को देखते हुए योगा सैशन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा एकता डांग का धन्यवाद करते हुए उन्हें पुष्पगुचछ
एवं उपहार से सम्मानित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>भारतीय जनता पार्टी द्वारा सूबे में पंजाब सरकार हर मुद्दे पर फेल होने के कारण डीसी दफ्तर फिरोजपुर के बाहर दिया गया धरना:अश्वनी ढींगरा</em>

Thu May 5 , 2022
फिरोजपुर 5 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद रोजाना 12 से 16 घंटों के बिजली के कट लग रहे हैं और लगभग अभी तक 30 से ऊपर कत्ल हो चुके हैं गुंडागर्दी गैंगस्टर और नशा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है […]

You May Like

advertisement