राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना बिलरियागंज में शपथ ग्रहण व रन फॉर यूनिटी 2025 कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना बिलरियागंज में शपथ ग्रहण व रन फॉर यूनिटी 2025 कार्यक्रम संपन्न
आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना परिसर में शुक्रवार को सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी 2025” एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने उपस्थित सभी पुरुष आरक्षियों एवं महिला आरक्षियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की अखंडता को मजबूती प्रदान करनी है। शपथ ग्रहण के बाद थाना परिसर से रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की गई। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष आरक्षियों ने हाथों में बैनर लेकर दौड़ लगाई और विकासखंड बिलरियागंज तक पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मी उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करना तथा नागरिकों में देशभक्ति व जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।




