Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़

‘धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध सतत कार्यवाही करें’

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने एसआईआर सत्यापन 11 दिसम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर 02 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर से प्रारंभ धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी रहे, साथ ही धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर पैनी नजर रखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी इसके विरूद्ध सख्ती से सतत कार्यवाही करें। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के सत्यापन की अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है। बीएलओ द्वारा यह कार्य अब 04 दिसम्बर के स्थान पर 11 दिसम्बर तक किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में शत-प्रतिशत सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए नियमित रूप से मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर इस योजना के लाभ से अवगत कराने हेतु सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया। इसके अलावा सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी उपार्जन केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा धान का अवैध रूप से भण्डारण व परिवहन न हो, इसके लिए बिचौलियों एवं कोचियों के विरूद्ध सतत कार्यवाही करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम लाने के लिए विषय शिक्षकों द्वारा विशेष रूप से अभ्यास कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का आयोजन 11 से 13 दिसम्बर तक जगदलपुर में किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं कोच की विभिन्न प्रकार की आवश्यक व्यवस्था एवं प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव के अनुसार प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति से संबंधित कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने उच्च कार्यालयों से अनुमति लेने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित पुल-पुलिया एवं सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार विभागों में विभिन्न मदों के तहत संचालित अलग-अलग बैंक खातों में जमा राशि को एक ही खाते में समायोजित करने के भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा अपूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण अविलंब पूर्ण करने सहित एनसीएईआर सर्वे, ई-ऑफिस ऑटोमेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, बस्तर विकास प्राधिकरण तथा जिला न्यास निधि अंतर्गत अधूरे कार्यों को पूरा करने, पोषण पुनर्वास केंद्र, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, आयुष्मान वय वंदना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि विषयों की प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों  को समय-सीमा में निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में डीएफओ भानुप्रतापपुर श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, ए.एस. पैकरा, एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel