फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, रिकवरी


मऊ :
फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, रिकवरी

पूर्वांचल ब्यूरो

परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर 2005 से सहायक अध्यापक पद पर नौकरी कर रहे शिक्षक को बीएसए डा. संतोष कुमार सिंह ने बर्खास्त कर दिया। अब बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने व रिकवरी करने की तैयारी की जा रहा है। रतनपुरा ब्लाक के चकरा उच्च प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार जायसवाल के विरुद्ध बीएसए कार्यालय में शिकायत की गई थी। इसके आधार पर सहायक अध्यापक के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई गई। इसमें दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय से आई सत्यापन रिपोर्ट में बीएड का अंक पत्र व प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके आधार पर शिक्षक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध एफआरआर दर्ज कराने के लिए संबंधित एबीएसए को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तैनाती से लेकर अब की वेतन के रूप में ली गई शासकीय की भी रिकवरी की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते महिला ने सड़क पर जन्मा बच्चा, एम्बुलेंस नही पहुची समय पर,

Fri Jul 29 , 2022
हरिद्वार: हरिद्वार में महिला के सड़क पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक मजदूर गर्भवती महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची, जिसके चलते […]

You May Like

advertisement