बिहार हाजीपुर: शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक शफी उज्जमां,वैशाली में खुशी की लहर

शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक शफी उज्जमां,वैशाली में खुशी की लहर

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर/ राघोपुर (वैशाली) जिले के राघोपुर प्रखंड के पृथ्वी सिंह माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शफी उज्जमां को शिक्षक दिवस पर बिहार सरकार द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्र शेखर के हाथों सम्मानित किया गया।इस की खबर से वैशाली जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।मोहम्मद शफी उज्जमां 23 वर्षो से इसी विद्यालय में पदस्थापित हैं।जहां वर्ष 2000 में गंगा कटाव के दौरान विद्यालय गंगा कटाव का शिकार हो गया।बावजूद इसके पठन-पाठन जारी रखा।वहीं इनके द्वारा तीन पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है।जिसकी काफी सराहना हुई।जबकि यह उर्दू विषय के लिए संघर्ष करते रहते हैं।इन दिनों उर्दू एक्शन कमिटी बिहार के मजलिस ए आमला के सदस्य हैं।सम्मानित होने पर वैशाली जिले के उर्दू एक्शन कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद अजीमउद्दीन अंसारी,महासचिव तौकीर सैफी,सचिव मोहम्मद शाहनवाज अता,उपाध्यक्ष हाफिज सईद तेगी,कोषाध्यक्ष मास्टर अब्दुल कादिर,उपाध्यक्ष डाक्टर जाकिर हुसैन,शिक्षक मोहम्मद दिलशेर,सदस्य एजाज आदिल,मोहम्मद महमूद आलम उर्फ सरदार जी,अफरोज आलम,मास्टर मोहम्मद कमरूद्दीन,प्रसिद्ध लेखक अनवारूल हसन वस्तवी आदि ने बधाई दी है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों के आसपास है चहल-पहल

Thu Sep 7 , 2023
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों के आसपास है चहल-पहल आज होगी धूमधाम से पूजा अर्चनाअररियाकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बुधवार से ही शहर में हर तरफ उत्साह उमंग व भक्ति का माहौल है । देर रात्रि जैसे ही पंडितों ने श्री कृष्ण के जन्म की घोषणा की, विभिन्न मंदिरों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement