अयोध्या: खपराडीह स्टेट के पक्के तालाब में कूद कर किशोरी ने किया खुदकुशी

अयोध्या:———
खपराडीह स्टेट के पक्के तालाब में कूद कर किशोरी ने किया खुदकुशी
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
हैदरगंज थाना अंतर्गत खपराडीह स्टेट का पक्का तालाब सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है। खपराडीह के पक्के तालाब में शुक्रवार सुबह एक बार फिर छलांग लगाकर 16 वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा द्वारा खुदकुशी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे की बताई जाती है। छात्रा की पहचान हैदरगंज थाना क्षेत्र के पलिया मलावन गांव निवासी गुंजा प्रजापति पुत्री दूधनाथ प्रजापति के रूप में हुई। जो स्कूल में रेनी डे होने के बावजूद घर से स्कूल ड्रेस में साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली थी। बताया गया कि छात्र ने तालाब के पास पहुंचकर तालाब के बाहर झोला, मोबाइल, साइकिल, दुपट्टा, आईडी कार्ड बाहर रख दिया और सीधे तालाब में छलांग लगा दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी होने पर विद्यालय के शिक्षक और किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंचे‌। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे हैदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद द्वारा तालाब के भीतर से किशोरी के शव की तलाश शुरू कराई गई। वही तालाब के भीतर से किशोरी के शव की तलाश में ग्रामीण युवाओं की टीम भी तालाब के भीतर उतर गई। कड़ी मसक्कत के बाद किशोरी का शव तालाब से बाहर निकाला गया। परिजनों की मौजूदगी में हैदरगंज पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की हुई दुखद मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना का कारण पता नहीं चल सका। इसके कुछ दिन पूर्व भी 9 अगस्त को तालाब में कूद कर सीही पुर निवासी कक्षा 9 की छात्रा काजल द्वारा खुदकुशी की जा चुकी है। पूर्व में भी तालाब में खुदकुशी की घटना हो चुकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित

Sat Aug 26 , 2023
जांजगीर-चांपा 26 अगस्त 2023/ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में वर्तमान दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित सदस्य, आवेदक को भृत्य के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जानी है। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित दावा आपत्ति 28 अगस्त 2023 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में आमंत्रित किया गया है।    […]

You May Like

Breaking News

advertisement